यू०पी० फतेहपुर।
जोनिहा/फतेहपुर।विकास खंड खजुहा के अंतर्गत रावतपुर गांव के पास संचालित एसएसडी कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को सुबह 11:00 बजे परिवर्तन फाउंडेशन की ओर से स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया।मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अनीता साह ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके बाद स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया।एसएसडी कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक शैलेंद्र पांडे ने वृक्षारोपण के बाद बताया कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण का संतुलित रहना बहुत जरूरी है और पर्यावरण का संतुलन पेड़ पौधे लगाने से ही होगा।शैलेंद्र पांडे ने बताया कि पेड़ पौधे कटने से ही ऑक्सीजन की कमी जैसी समस्याए उत्पन्न होती है। वही परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष राज किशोर तिवारी ने कहा की करोना काल में देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सबको एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। इस मौके पर महेंद्र सिंह चौहान, सत्येंद्र सिंह, संतोष कुमार, हिंतापुर प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह एवं महात्मा गांधी इंटर कॉलेज चौडगरा के प्रबंधक राकेश शास्त्री सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Crime 24 Hours
बिंदकी क्षेत्र से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट