Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला पोषण समिति “संभव” पोषण संवर्धन की ओर एक कदम

फतेहपुर 12 जुलाई 2021
जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला पोषण समिति “संभव” पोषण संवर्धन की ओर एक कदम(01 जुलाई से 02 अक्टूबर 2021)-(संभव-सैम, मैम व गम्भीर अल्पवजन बच्चों के पहचान एवं प्रबन्धान के लिए एक पहल)की बैठक सम्पन्न हुई । जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान को प्लान के अनुसार सम्पन्न कराये । उन्होंने कहा कि किचेन वाटिका में विशेष ध्यान देकर सब्जी उगाई जाए और इस बिंदु को मा0 मुख्यमंत्री जी के 37 बिन्दुओ में शामिल कराया जाए ताकि प्रत्येक माह समीक्षा हो सके । एमसीपी कार्ड आयु के अनुसार पुर्ण टीकाकरण का डेटा अंकित किया जाए और बीएचएनडी के खातों को सीडीपीओ प्रधानों से मिलकर खातों को अपडेट कराये और पासबुक में भी अंकित कराये ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि संभव अभियान जनपद के मा0 जनप्रतिनिधियों/वरिष्ठ प्रसाशनिक अधिकारियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया जाएगा । इस अभियान के तहत कुपोषण की दर में गुणवत्ता परक कमी लाने वाली कार्यकत्री बेस लाइन की संख्या के सापेक्ष भ्रमण आधारित 6-8 माह आयु के मध्य बच्चों का आहार की शुरूआत की गई ग्रह भ्रमण में सत्यापन करेंगी । आयु अनुसार बच्चों में पूर्ण टीकाकरण की स्थिति एक वर्ष के बच्चे का एमसीपी कार्ड में अंकन करेंगी । उन्होंने बताया कि 10 जुलाई गर्भवती महिलाएं का पंजीकरण, वजन की जांच तथा पोषण स्तर का आंकलन किया जाएगा, 12 से 17 जुलाई तक गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम का सेवन, स्वास्थ्य परीक्षण, 19 से 24 जुलाई तक प्रसव की तैयारी, स्तनपान पर परामर्श, 26 से 31 जुलाई तक नवजात शिशुओं को स्तनपान एवं वजन की जांच, 02 से 07 अगस्त तक 06 माह के बच्चों को स्तनपान, पानी भी नही, मासिक वजन, 09 अगस्त से 14 अगस्त तक 06 से 08 माह के बच्चे को ऊपरी आहार, मात्रा, विधिवता, ऊर्जायुक्त, मासिक वजन,16 से 21 अगस्त तक 09 माह से 11 माह के बच्चे ऊपरी आहार, मात्रा, विधिवता, ऊर्जायुक्त, मासिक वजन, 23 से 28 अगस्त 2021 तक 01 से 02 वर्ष के बच्चों हेतु आहार, मात्रा, विधिवता, ऊर्जायुक्त, मासिक वजन । उन्होंने कहा की इस अभियान में अच्छा कार्य करने वाली तीन कार्यकत्री, 03 मुख्य सेविका तथा 03 बाल विकास परियोजना अधिकारी को 02 अक्टूबर को जिलाधिकारी अथवा मुख्य विकास अधिकारी दद्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, डीपीओ जया त्रिपाठी सहित सीडीपीओ उपस्थित रहे ।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!