Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

मोबाइल चोरी का इल्जाम लगाने पर कर दी हत्या

मोबाइल चोरी का इल्जाम लगाने पर कर दी हत्या

पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपी का कुबूलनामा

अभी भी चार आरोपी हैं पुलिस की पकड़ से दूर

फतेहपुर। धारदार हथियार से मौत के घाट उतारे गए चक मीरपुर के युवक के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। खुलासा किया कि जिसकी हत्या की है, उसने उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं इसी बिना पर प्रधान ने सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया था।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के चक्र मीरपुर गांव निवासी नागेंद्र सिंह ने सात जुलाई को भतीजे अभिषेक सिंह की गला काटकर हत्या किए जाने का मामला पुलिस में दर्ज कराया था। जिसमें गांव के ही पिंटू यादव उर्फ वीरेंद्र, कुलदीप यादव, रामकिशोर, विक्रम सिंह व मुन्ना को नामजद किया गया था। हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को पिंटू यादव को दबोच लिया। जिसके पास से बाइक और कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि युवक ने पकड़े गए युवक ने हत्या करने की बात स्वीकार की है। आरोपी के मुताबिक चक मीरपुर के आशीष सिंह का करीब डेढ़ साल पहले तिलक था। सोनू और पिंटू के बीच मोबाइल चोरी को लेकर विवाद हुआ था। गांव के प्रधान उत्तम ने चोरी के प्रकरण पर उसे अपमानित किया था। मोबाइल चोरी के नाम पर ₹13000 भी दिलाए गए थे। तभी से पिंटू खुन्नस खाए था। एसपी ने बताया कि घटना के फरार अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!