Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

कार्यों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए गुणवत्ता के साथ समस्त कार्यों को प्रत्येक दशा में मार्च, 2023 तक पूर्ण करायें – मंडलायुक्त आर०पी०सिंह

बांदा, 16 जनवरी, 2023

आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा श्री आर0पी0सिंह की अध्यक्षता में मयूर भवन सभागार में अटल आवासीय विद्यालय जनपद बांदा के ग्राम अछरौंड़ तहसील सदर बांदा में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने ऐकेडमिक ब्लाक, ब्वायज हास्टल, गल्र्स हास्टर, प्रिसिंपल रेजीडेन्स, टाइप-3ए रेजीडेन्स, टाइप-3बी रेजीडेन्स, टाइप-3सी रेजीडेन्स, टाइप-1 रेजीडेन्स, टाइप-2 रेजीडेन्स, सब स्टेशन बाउन्ड्री वाॅल की गहनता से समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सभी कार्यों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए गुणवत्ता के साथ समस्त कार्यों को प्रत्येक दशा में मार्च, 2023 तक पूर्ण करायें।
आयुक्त ने टाइप-3ए रेजीडेन्स, टाइप-3बी रेजीडेन्स, रेजीडेन्स, टाइप-1 रेजीडेन्स, टाइप-2 रेजीडेन्स के निर्माण कार्य को 31 जनवरी, 2023 तक पूर्ण किये जाने के कडे निर्देश दिये। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय के ऐकेडमिक ब्लाक, प्रधानाचार्य आवासीय कार्य तथा गल्र्स एवं ब्याज हास्टल के निर्माण कार्य को प्रत्येक दशा में 15 मार्च, 2023 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था मे0जी0 एल0 एक्सपे्रस प्रा0लि0, लखनऊ एवं के सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि विद्यालय का कार्य क्वालिटी युक्त नही पाया गया तो के विरूद्ध कडी कार्यवायी की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि मैन पाॅवर बढाकर कार्य की प्रगति में तेजी लाये तथा समयावधि में ही कार्य पूर्ण कराया जाए।
, आयुक्त ने निर्माणाधीन कार्य के साथ विद्युत सब स्टेशन हेतु ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था कराये जाने, पेयजल की व्यवस्था हेतु जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता को स्थल का निरीक्षण एवं सर्वे कर स्टीमेट दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सीवर लाइन डालने के कार्य को जल संस्थान के अधिकारियों के द्वारा चेक कराया जाए तथा बाउन्ड्री वाॅल आदि का कार्य शीघ्र निर्धारित अवधि में पूर्ण कराया जाए। उन्होंने विद्यालय के लिए फर्नीचर एवं अन्य व्यवस्थाओं को कराये जाने हेतु एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि निरन्तर कार्य की प्रगति की समीक्षा अपने स्तर पर भी करते हुए प्रतिदिन तेजी से निर्माण कार्य कराया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन, श्री सुनील कुमार सिंह, अधिशाषी अभियंता निर्माण खण्ड (भवन)लोक निर्माण विभाग बांदा, उप श्रम आयुक्त श्री ए0के0सिंह, सहित जल निगम, विद्युत कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!