उत्तर प्रदेश बांदा

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

 

जनपद बांदा।

भारत माता के महान सपूत, राष्ट्र की एकता-अखंडता के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करने वाले, जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के नियमों का पालन कर प्रत्येक बूथ स्तर पर मनाते हुए उन्हें नमन किया।
भाजपा के प्रत्येक बूथ में राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाए जाने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती को अपने अपने बूथों में कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाया। भाजपा जिला पदाधिकारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद की अगुवाई में जिला पार्टी कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने कहा कि उनके विचार एवं सिद्धांत आने वाली कई पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें राष्ट्रवाद के लिए प्रेरित करते रहेंगे। एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान के प्रणेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए देश हित से ऊपर कुछ नहीं था। भारत की अखंडता के लिए उनके बलिदान और संघर्ष ने कश्मीर और बंगाल को देश का अभिन्न अंग बनाए रखा। इस अवसर पर जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष कमलेश अवस्थी, मनोज पुरवार, जागृति वर्मा, ममता मिश्रा, शिवपूजन गुप्ता, जिला मंत्री पंकज रैकवार, बांदा उत्तरी मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, कार्यालय प्रभारी दिलीप गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। तिंदवारी मंडल के संतोषी नगर बूथ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई जहां भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रपुनर्निर्माण में स्वदेशी नीतियों के समर्थक थे। डॉ मुखर्जी की नई दृष्टि से निकले नए राजनीतिक आंदोलन ने भारत के लिए 3 से 300 सांसद तक की यात्रा को संभव बनाया। डॉक्टर मुखर्जी ने अपनी दूरदर्शी सोच से देश में शिक्षा, स्वास्थ्य व औद्योगिक विकास की मजबूत नींव रखने और सामरिक दृष्टि से भारत को सशक्त बनाने में अहम योगदान दिया। यहां सेक्टर संयोजक श्यामू गुप्ता, बूथ अध्यक्ष केशव कुशवाहा, अतुल दीक्षित, अखिल पटेल, वीरेंद्र अवस्थी, जगमोहन विश्वकर्मा, अरुण पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!