लालूगंज तिराहा व मार्ग पर लापरवाही के चलते जाम लगने से व्यापारियों में आक्रोश
आखिर जहानाबाद नगर पंचायत लालूगंज में हो रहे अतिक्रमण से कब कराएगा मुक्त
बिंदकी/ फतेहपुर। जहानाबाद कस्बा लालूगंज तिराहे पर अधिकतर वाहनों का आड़ा बेड़ा खड़ा होना लापरवाह चालकों की लापरवाहियों से जाम लगने का सिलसिला लगातार जारी है। जहां रोड पर वाहनों सहित हांथ ठेलों में लगी फल फ्रूट की दुकानों के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण काबिज होने से पूर्ण रूप से आवागमन को बाधित होता हैं। जिससे रोडवेज बस सहित एंबुलेंस व अन्य वाहनों को निकलने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय विभागीय जिम्मेवार अधिकारी व कर्मचारी के लगातार मौन होने के चलते लापरवाही की हद पार होती जा रही है। लालूगंज तिराहे में आए दिन जाम लगने से आवागमन कर रहे राहगीरों को चोटिल होने पर भी अनदेखा किया जा रहा है। वही प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया में खबर का प्रकाशन लगातार जारी है, किंतु आदर्श नगर पंचायत सहित क्षेत्रीय विभागीय अधिकारी व कर्मचारी जाम से निजात दिलाने के साथ-साथ रोड में काबीज करके खड़े हो रहे वाहनों सहित फल फ्रूट के ठेलों को हटवाने में असमर्थ दिख रहा है। लालूगंज रोड के मूल दुकानदार व्यापारियों का कथन है कि दुकानों के सामने सहित हाईवे मार्ग तक ई रिक्शा चालक अपने वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा करते हैं, वही बाहरी क्षेत्र के आने वाले पिकअप, ट्रैक्टर, सवारी वाहन विक्रम, हाईवे रोड मार्ग में खड़े होकर जाम की स्थित बनाते रहते हैं। हांथ ठेला में लगी हुई दुकानें भी जाम का कारण बन रही है। जिन पर विभागीय अधिकारी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं अगर जल्दी इसका निदान नहीं हुआ तो नगर पंचायत पहुंच सभी व्यापारी गण इसकी बुलंद आवाज उठाएंगे, क्योंकि जाम लगने की स्थिति से व्यापार में भारी प्रभाव पड़ रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट