Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

बढे हुए सर्किल रेट के विरोध को लेकर अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल ए डी एम से की वार्ता मिला आश्वासन

 

खागा / फतेहपुर ::- तहसील में बढे हुए सर्किल रेट के विरोध में विगत लगभग 17-18 दिनों से खागा तहसील अधिवक्तागण,स्टाम्प वेंडर,दस्तावेज लेखक,मुंशीगण हड़ताल पर होने के कारण रजिस्ट्री दफ्तर में कोई काम नहीं हो रहा है । होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अधिवक्ताओं का एक 11 सदस्य प्रतिनिधि मंडल एडीएम से मिलकर बढ़े हुए सर्किल रेट की विस्तार पूर्वक चर्चा किया। और प्रतिनिधिमंडल के साथियों ने कहा जब तक बड़े हुए सर्किल रेट वापस नहीं ली जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। भविष्य के आंदोलन में आम जनता, राजनैतिक दल ,व्यापार मंडल, किसान यूनियन ,सामाजिक संगठन, ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा।
अधिवक्ताओं ,मुंसियों, स्टांप वेंडरों, दस्तावेज लेखकों व जनता के तमाम लोगों ने मिलकर के नारेबाजी करते हुए विशाल प्रदर्शन किया। एडीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा है कि जिलाधिकारी के साथ बैठक करके हम आप द्वारा उठाई गई समस्त बातों पर गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे। आप लोगों को हम एसडीएम खागा द्वारा अवगत कराएं गें। वेट लिस्ट में अधिकतम 844.4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है।
इस मौके पर अशोक कुमार गुप्ता एड 0 संयोजक, मोतीलाल एड 0 सह संयोजक, महेंद्र राज सिंह एड 0, भूपाल सिंह एड 0, राजेंद्र सिंह एड 0, राजेश द्विवेदी एड 0, हरिशंकर सिंह एड 0, केस चंद्र मिश्रा एड 0, कृष्णकांत त्रिवेदी एड 0, आशुतोष पांडेय एड 0, राम सखा द्विवेदी एड 0, अनिल सिंह एड 0, मोहम्मद यूसुफ एड 0 ,वीरेंद्र सिंह तोमर एड 0,कमल सिंह एड 0 सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!