Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

राम का नाम लेने से होता है राष्ट्र का मंगल, श्रृंगवेरपुरधाम में एक दिवसीय श्री राम कथा सकुशल हुई सम्पन्न

राम का नाम लेने से होता है राष्ट्र का मंगल, श्रृंगवेरपुरधाम में एक दिवसीय श्री राम कथा सकुशल हुई सम्पन्न

श्रृंगवेरपुरधाम प्रयागराज  ::-सीता सचिव सहित दोउ भाई,श्रृंगवेरपुर पहुंचे जाई ,अति आनन्द उमगि अनुरागा,चरण सरोज पखारन लागा
जी हाँ जनपद प्रयागराज मुख्यालय से 38 किलोमीटर दूर संगमनगरी प्रयागराज के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कर्म भूमि व निषादराज की पावन धरती श्रृंगवेरपुर धाम में एक दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन सकुशल सम्पन्न हुआ राम का नाम लेने से होता है राष्ट्र का मंगल राम किसे कहते हैं योगि जिसमें रमन करें शिव वह है ईश्वरी महाशक्ति का नाम राम जिनके नाम लेने मात्र से ही होता है राष्ट्र का मंगल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने पृथ्वी पर अवतरित होकर प्रत्येक मानव को किस तरह से अपने जीवन को व्यतीत करना चाहिए इसके लिए प्रभु श्री राम ने स्वयं करके दिखाया है जिसमें मातृ देवो भव पित्र देव भव आचार्य देवो भव की परंपरा का पालन करते हुए लोक कल्याण की भावना से एक स्वस्थ संदेश प्रसारित किया था उक्त बातें रामायण मेला आयोजन समिति के माध्यम से संचालित श्री राम कथा शोध संस्थान द्वारा पर्यटक सुविधा केंद्र श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित एक दिवसीय श्रीराम कथा के कथा व्यास पीठ से मानस प्रवक्ता डॉ राजेश कुमार शुक्ला ने अपने संगीतमय श्रीराम कथा के माध्यम से कहीं उन्होंने अनेक अनेक उदाहरण देते हुए भगवान श्री राम के चरित्र को प्रत्येक मानव को अपने जीवन में अपनाना चाहिए आदि प्रारंभ में श्रीकांत शास्त्री जी ने अपनी श्री राम कथा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहां किस साधना का साधन पवित्र होना चाहिए जिसने हमारी सृष्टि की रचना की है वह ही इसको चला रहे हैं इसलिए ईश्वरी शक्ति को प्राप्त करने के लिए ईश्वर आराधना पूजा प्रत्येक मानव के लिए अति आवश्यक है श्री राम कथा के अंत में श्रृंगवेरपुर धाम गऊघाट के महंत स्वामी श्री जयराम दास महाराज ने अपने आशीर्वचन के माध्यम से आयोजकों द्वारा आयोजित इस श्री राम कथा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कलयुग में श्री राम नाम ही मात्र आधार है जिनके नाम लेने से व्यक्ति भव बंधन से मुक्त हो जाता है और जिनकी पूजा स्वयं ब्रह्मा और शिवजी करते हैं वही विष्णु भगवान का साक्षात स्वरूप श्रीराम का है जिसे प्रत्येक प्राणी को प्रतिदिन भगवान श्री राम का भजन कर अपने जीवन को कृतार्थ करना चाहिए श्री राम कथा में आए हुए अतिथियों का स्वागत व संचालन राष्ट्रीय रामायण मेला के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने किया दीप प्रज्वलन का कार्य तीर्थ पुरोहित समाज संघ के अध्यक्ष काली त्रिपाठी के द्वारा संपन्न किया गया संगीत के माध्यम से बबलू सोनी ने सहयोग किया इस श्री राम कथा में प्रधानाचार्य राजमणि शास्त्री शिक्षक अवध नारायण मिश्र डॉ राम राज मित्र खंड विकास अधिकारी राजेश मिश्र जगमोहन पांडे संयोजक , विनय कुमार अग्रवाल श्री बलराम सिंह कमला कांत द्विवेदी नरसिंह नारायण द्विवेदी अमित द्विवेदी संत लाल यादव सहित राष्ट्रीय रामायण मेला के उपाध्यक्ष सियाराम सरोज आदि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष भक्त उपस्थित रहे ।।

Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा

error: Content is protected !!