Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

सरस्वती विद्या मंदिर धाता की पूर्व छात्रा श्रद्धा सिंह ने कॉर्पोरेट जगत में हासिल किया नया मुकाम

सरस्वती विद्या मंदिर धाता की पूर्व छात्रा श्रद्धा सिंह ने कॉर्पोरेट जगत में हासिल किया नया मुकाम

खागा (फतेहपुर) जिंदगी में कुछ नया कर गुजरने का जज्बा और अपने अथक प्रयासों से एक बार फिर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज धाता की पूर्व छात्रा श्रद्धा सिंह ने अपने जनपद का नाम कॉरपोरेट जगत में रोशन किया है।
जनपद फतेहपुर की तहसील खागा क्षेत्र के विकास खण्ड धाता अन्तर्गत सरसौली गाँव निवासी श्रद्धा सिंह ने भारत की नवरत्न कंपनियों में शुमार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, भिलाई में अपने अथक प्रयासों से सफलता पाकर देश की सेवा कर रही है। हाल ही में इनके कुशल प्रबंधन को देखते हुए सरकार द्वारा मैनेजर के पद पर प्रमोशन पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। श्रद्धा सिंह की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज धाता में सम्पन्न हुई। अपनी मेधा के दम पर उच्च शिक्षा के लिए बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी लखनऊ से इलेक्ट्रिकल संभाग से इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की। श्रद्धा के पिता रावेंद्र सिंह क्षेत्र के सरसौली गाँव के निवासी है और हेडमास्टर के पद पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जुवरा कौशाम्बी में शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। श्रद्धा के पिता रावेंद्र सिंह को उन पर बहुत गर्व है। पिता के अनुसार बेटी ने परिवार की किसी भी स्थिति से नाराजगी नहीं जताई और जो कुछ सुविधा उन्होंने पढ़ाई के लिए दीं उसी में उसने आगे बढ़ने का प्रयास किया।
रावेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी बेटी देश और जनपद का पूरा मान रखेगी। विद्यालय की पूर्व छात्रा के प्रमोशन की खबर सुनते ही विद्यालय के प्रबंधक राम सिंह ने प्रबंध समिति व स्टाफ की ओर से परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी।वही प्रबंधक राम सिंह ने बताया कि श्रद्धा सिंह बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थी ,परिवार के सही मार्गदर्शन व छात्रा की मेहनत ने एक बार फिर से क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन कर दिया है। श्रद्धा सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व अपने माता पिता को दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!