Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

नियमानुसार डाली जाये पेयजल की पाइपलाईनः उपमुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक

 

बांदा 10 सितंबर 2022

जिला औद्योगिक विकास समिति बांदा के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से उनकी समस्या के समाधान हेतु संवाद तथा विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
जिला उद्योग व्यापार मण्डल के सदस्यों के द्वारा औद्योगित क्षेत्र भूरागढ़ एवं ग्रामीण औद्योगिक संस्थान पुलिस लाइन बांदा के विकास एवं मूलभूत सुविधाओं हेतु यथा सड़क, ड्रेनेज, बिजली, पानी, सफाई एवं सुरक्षा की मांग की तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र का बांदा मण्डलीय कार्यालय तथा यू0पी0सी0डा0 के प्लाटों के आवंटन/रख-रखाव हेतु बांदा में सम्बद्धीकरण कराये जाने की मांग की तथा अशोक कुमार जिलाध्यक्ष के द्वारा उद्यमियों को अपनी सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेन्स दिलाये जाने की मांग की तथा बांदा-कानपुर राज्य मार्ग चिल्ला से बिन्दकी के बीच की सड़क पूरी तरह से ध्वस्त है, जिससे उद्यमियों को व्यापारिक व स्वयं के सामान को लाने में अध्यधिक असुविधा हो रही है, इसके साथ ही बुन्देलखण्ड को जी0एस0टी0 में दस वर्षों तक छूट प्रदान किये जाने की मांग की एवं औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए रिक्त पडे प्लाटों के आवंटन में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने तथा उद्योगो के सुसंचालन हेतु निर्बाध बिजली आपूर्ति तथा ग्रामीण औद्योगिक क्षेत्र को शहर के अन्य मोहल्लों से जोडने के लिए उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि फीडबैक मिला है कि जो पाइप लाइन 01 मीटर नीचे डाली जानी चाहिए थी जो कि नियमानुसार नही डाली जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर क्रास चेकिंग करायी जायेगी कि पाइप लाइन मानक के अनुरूप डाली जा रही है कि नही और पानी की गुणवत्ता को भी देख लिया जाए। जल और वन संरक्षण के लिए ग्रामवासियों को प्रोत्साहित किया जाए कि जल एवं वन के बिना जीवन ही व्यर्थ है सभी लोग अपना धर्म मानते हुए जल एवं वन संरक्षण पर विशेष ध्यान दें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की कि जनपद में कितने स्थायी एवं अस्थायी गौआश्रय केन्द्र संचालित हैं, तो बताया गया कि 292 अस्थायी गौआश्रय स्थल हैं, जिसमें 47153 गौवंश संरक्षित हैं तथा 16 स्थायी गौवंश आश्रय स्थल हैं, जिसमें 3867 गौवंश संरक्षित हैं। सहभागिता के अन्तर्गत 4442 गौवंश विभिन्न परिवारों को उपलब्ध कराये गये हैं। श्री मौर्य ने निर्देशित किया कि सड़कों पर एक भी गौवंश दिखायी न देने पाये तथा अस्थायी गौशालाओं में नेपियर घास लगवायी जाए और जो भू-माफिया गौचर भूमि कब्जा किये हैं उसे अभियान चलाकर खाली कराया जाए और उसमें हरा चारा उगायें और उसे निराश्रित गौवंशों के उपयोग में लायें। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि हमारी प्रशासनिक टीम द्वारा जनपद में 8000कु0 भूसा दान किसानों के खेतों में जा-जाकर किया गया था जो गौवंशो के उपयोग में लाया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त के बारे में जानकारी प्राप्त की और पी0एम0 आवास में क्या-क्या सुविधायें होती है उस विषय में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि पात्रता सूची के अनुसार ही पात्र व्यक्तियों को ही आवासों का आवंटन किया जाए तथा पात्रता सूची पंचायत भवनों में चश्पा की जाए, जिससे आम-जन-मानस को पात्र एवं अपात्र की जानकारी प्राप्त हो सके और वह उसका लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि जो आवास बन रहे हैं प्रधानमंत्री आवास की पट्कि लगायी जाए और उस पट्टिका में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का फोटो अवश्य लगाया जाए। हमारी सरकार का उद्देश्य है कि गरीब को सतायेगी नही और माफिया को छोडेगी नही। बांदा शहर के सभी नगर निकायों में वेन्डिंग जोन बनाये जायें। अभियान चलाकर चक मार्गों को चिन्हित करें और माफियाओं से उसे कब्जा मुक्त कराकर कच्चा मार्ग बना दिया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा करते हुए उप निदेशक कृषि से जानकारी प्राप्त की कि जनपद में कितने कृषकों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है तो अवगत कराया गया कि 265783 कृषकों को प्राप्त हुआ है। मा0 श्री मौर्य ने निर्देशित किया कि चार-पॉच दिनों में अभियान चलाकर किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि शीघ्र भेजी जाये। उन्होंने मनरेगा की समीक्षा के दौरान जानकारी प्राप्त की कि जो बी0सी0सखी के माध्यम से भुगतान होना था उसकी क्या प्रगति है तथा कितनी बी0सी0सखी हैं, तो डी0सी0 मनरेगा के द्वरा अवगत कराया गया कि 469 ग्राम पंचायतों में 760 बी0सी0सखी चिन्हित की गयी हैं, जिसमें 362 सर्टिफाइड हैं तथा 255 क्रियाशील हैं तथा जनपद में 154 कलस्टर विद्युत सखी चिन्हित हैं, जिसमें से 92 विद्युत सखियों द्वारा विद्युत बिल कलेक्शन किया जा रहा है। मा0 श्री मौर्य ने निर्देशित किया कि मा0 जनप्रतिनिधियों से फीडबैक मिला है कि कलस्टरों द्वारा अव्यवहारिक रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित किया कि जो व्यवहारिक हैं नये तरीके से जनप्रतिनिधियों से सलाह लेकर नये कलस्टर रखे जायें।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री को जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 द्वारा अवगत कराया गया कि जसपुरा क्षेत्र में सौभाग्य योजना अन्तर्गत बिजली बिल के लिए पैरवी की गयी थी, जिसमें विद्युत विभाग के ग्रामीण क्षेत्र के बाबू द्वारा ले लिया गया है। श्री मौर्य के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि ओवर बिलिंग न की जाए उपभोक्ता के जाने से बिलिंग की समस्या ठीक नही की जाती और दलाल जाता है तो ठीक किया जाता है और जानकारी यह भी मिली है कि संविदा कर्मियों के द्वारा कार्य नही किया जाता। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि ऐसे कर्मियों की सेवायें समाप्त की जायें तथा शत्-प्रतिशत पटल परिवर्तन किया जाए। इसी प्रकार खनिज अधिकारी एवं परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमित रूप से लगातार अभियान चलाकर म0प्र0 से आने वाले ओवर लोडेड ट्रकों को पकडा जाए, क्योंकि सड़कें क्षति ग्रस्त हो रही हैं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सफाई कर्मियों को ऑफिसों में अटैच न किया जाए, जिले के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई अभियान चलाकर कराया जाए। बैठक में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सांसद चित्रकूट-बांदा आर0के0सिंह पटेल, एम0एल0सी0 जितेन्द्र सिंह सेंगर, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, विधायिका नरैनी श्रीमती ओम मणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 संजय सिंह, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा आर0 पी0सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन मिश्रा, जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!