देवरिया

वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत सुकरौली स्थित कब्रिस्तान में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया

वृक्ष लगाना पुनीत कार्य
खुखुन्‍दू (देवरिया) बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत सुकरौली स्थित कब्रिस्तान में शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा का संकल्प किया गया इस अवसर पर करीब 2000 पौधे लगाए गये। उक्त कब्रिस्तान में जैतपुरा ग्राम प्रधान जहिरुद्दीन के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि डॉ संजीव शुक्ला ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की प्राकृतिक संतुलन के लिए पौधारोपण किया जाना आवश्यक है। खण्‍ड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय ने कहा मौसम में अनिश्चित बदलाव पेड़ो को कटाई है। इसे लगाना जरूरी है।इस दौरान एपीओ ओंकार सिंह, शत्रुमर्धन शाही, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इस बार अभय कुशवाहा, संतलाल, ग्राम सचिव दुर्ग विजय यादव, कविवर दीपक दीक्षित, श्री प्रकाश निराला, आलोक सिंह, राहुल, अनिल राय आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत को खुखुन्‍दू में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयराम प्रसाद के नेतृत्व में भटहर स्थित कब्रिस्तान में सैकड़ों पेड़ लगाए गये। जिसमें पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लियाकत अहमद, ग्राम पंचायत सदस्यों इलियास अहमद, हुस्नारा खातून, मसीर आलम, हाजरा, जेनब खातून के अलावे इमाम जुल्फिकार अली, हाफिज मुबारक हुसैन, रामा शंकर यादव, राम बहादुर यादव, सदीक अहमद, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नौशाद अहमद, मकबूल अहमद, शाकिर अली आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!