डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया द्वारा संचालित संगठन अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद अपना स्थापना दिवस हर वर्ष सम्पूर्ण राष्ट्र में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मना रहा है इसी क्रम में जनपद फ़तेहपुर की जिला इकाई द्वारा मा० जिला महामंत्री अन्नू पाल की अध्यक्षता में स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सभा का संचालन जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मा० विक्रम सिंह जी द्वारा किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में विभाग महामंत्री अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद श्याम मोहन जी तिवारी उपस्थित रहे और संगठन के निर्माण के कारणों पर तथा संगठन की उपयोगिता एवं संगठन के द्वारा संचालित पूर्व तीन वर्षों में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया एवं संपूर्ण राष्ट्र में निर्बाध रूप से होने वाले धर्मांतरण एवं हिन्दुओं के पलायन तथा बंगाल में हुई हिंदुओं के साथ विधर्मियों की बर्बरता पर आक्रोश व्यक्त किया संपूर्ण समाज को संस्कारी सुरक्षित और समृद्ध बनाने की परिकल्पना पर उद्बोधन कर किस प्रकार उन्हें क्रियान्वित करना है इस पर व्यापक विचार रखे इस प्रकार सभा में उपस्थित अनुसंघिक संगठनों के प्रमुखों में उपस्थित राष्ट्रीय महिला परिषद के जिलाध्यक्ष रानी पटेल जी ने महिलाओं में भारतीय संस्कृति को समझने और जीने का तरीक़ा समझाया तथा नौनिहालों के भविष्य की ज़िम्मेदारी को किस प्रकार निर्वहन करना है और किस प्रकार एक भयमुक्त समाज की स्थापना हो इस पर विचार प्रस्तुत करेगा (अ० हि० प०)युवा शाखा राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मा० अमित जी द्वारा शस्त्र से शक्ति की स्थापना होती है से इस ध्यय वाक्य के साथ प्रत्येक व्यक्ति को शास्त्र और शस्त्र से सुसज्जित रहने का आवाहन किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री राष्ट्रीय महिला परिषद गुड़िया सिंह चौहान का ओजस्विनी उद्बोधन प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर शिवराम मौर्य जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद के जिला महामंत्री सौरव मौर्या परशुराम शुक्ला जी महाराज जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार सत्यम कश्यप, महंत विरेंद्र गिरी ज़िला उपाध्यक्ष सोनू, सूरज, पुत्तन, कप्पिल, विवेक, अनिकेत, रूबी, नीलम, आरती, विनय सिंह, प्रमोद कुमार शुभम, अतुल, आदि लोग उपस्थित रहे।