बांदा ।
खबर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से है जहां सर सम्मान के साथ निवेदन किया गया कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ जिला बांदा कई बार बांदा शहर में कहां खोलने की मांग को लेकर शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग किया। लेकिन एक तरफ जिलाधिकारी महोदय रिपोर्ट लगाते हैं कि बांदा शहर के अंतर्गत हटेटी पुरवा में स्थाई गौशाला है परंतु 4 वर्ष से वहां कोई गोवंश अन्ना नहीं रखा गया बल्कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए गौवंशो को मटौंध की गौशाला मे भेजा गया है उधर नगरपालिका बांदा भी रिपोर्ट लगाती है की हटेटी पुरवा में स्थाई गौशाला है 4 वर्ष से लोगों को गुमराह किया जा रहा है कान्हा का साला खोलने की मांग को लेकर परेशान हो चुके हैं प्रतिनिधि गौशाला निर्माण के लिए धन भी देने को तैयार हैं मनगढ़ंत रिपोर्ट के कारण कुछ नहीं हो पा रहा है निरंतर गौ सेवा में लगे रहते हैं गौ सेवकों को प्रशासन का सहयोग नहीं मिल पा रहा है बांदा शहर में आए दिन सड़क दुर्घटना से गोवंश घायल हो रहा है और मौतें भी हो रही हैं और लोग भी अन्ना गोवंश से टकराकर घायल एवं मौत के गाल में समा रहे हैं। बांदा शहर में कान्हा गौशाला खुलवाना बहुत आवश्यक है। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जैसे महेश कुमार प्रजापति जिला अध्यक्ष, आरसी योगा जिला महामंत्री, आलोक कुमार प्रजापति जिला मंत्री, शिवमंगल कुमार प्रजापति नगर प्रभारी , मयंक शुक्ला और अन्य अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौंपकर कहा के महोदय आप अपने स्तर से कान्हा गौशाला खुलवाने के भरसक प्रयास करें। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ सदैव आभारी रहेगा।
Crime 24 hours
संवाददाता – रजनीश कुमार की रिपोर्ट