फतेहपुर

पीने के पानी की किल्लत के चलते दुकानदारव राहगीर होते हैं परेशान

चौडगरा -मामला फतेहपुर जनपद के देवमई विकास खण्ड के बकेवर-चौडगरा हाइवे मार्ग स्थित बाबा का कुआं का जहां दुकानदारों ने बताया कि लगभग चार महीने हो गए हैं कुएं का पानी सूख गया था लेकिन आज तक पानी नहीं आया वही राहगीरों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस कुएं का पानी बहुत ठंडा होने के कारण दूर से आए लोग पानी के लिए रुकते थे और पानी पीने के बाद थोड़ी देर ठहरते थे यह चौराहा विकास खण्ड देवमई के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है वही चौराहे पर पानी की घोर समस्या को लेकर दुकानदारों ने कहा कि तीन किलोमीटर दूर से पानी पीने के लिए लाते हैं ऐसी भीषण गर्मी में पानी की खपत ज्यादा होती है जबकि क्षेत्र के पधारा,अकबराबाद,जोगापुर आदि कई गांवों के लोग आते हैं बताया जा रहा है यह कुआं केशवा बाबा ने सैकड़ों वर्षों पहले बनवाया था वहीं बाबा का कुआं चौराहे पर एक मंदिर भी बना हुआ है लोग पूजा अर्चना करने के लिए भी आते हैं ऐसी भीषण गर्मी में पीने के पानी की भारी किल्लत के चलते दुकानदारों व राहगीरों ने जताई गहरी नाराजगी।

error: Content is protected !!