छिवलहा-हथगांव विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सलेमाबाद की नवनिर्वाचित प्रधान श्रीमती केवलपति ने शनिवार को शपथ लेने के बाद सभी सदस्यों के साथ बैठक करी।इस बैठक में उनके दोनों पुत्र राकेश लोधी व राकेश लोधी भी रहे।प्रधान केवलपति ने उपस्थित सभी सदस्यों से ग्रामसभा के विकास के लिए सहयोग,समय व सलाह मांगी तथा सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि सभी अपने अपने वार्ड की समस्याओं व परेशानियों को प्रधान व उनके पुत्र को अवगत कराएं।इतने में वहां बैठी वार्ड 10 की महिला सदस्य सन्तोषी देवी ने कहा कि मेरे पास मोबाइल नही है।मैं सूचना नही दे पाऊंगी।तभी प्रधानप्रतिनिधि राकेश लोधी ने कहा कि अभी हमारा गेंहू बिका नही है।जैसे ही गेंहू बिकता है वैसे ही सभी सदस्यों को एक एक मोबाइल मेरी तरफ से दिया जाएगा।जिससे वार्ड की समस्याओं को प्रधान को अवगत कराया जा सके।राकेश लोधी की इस बात पर वहां बैठे सभी सदस्यों व ग्रामवासियो ने ताली बजाकर स्वागत किया।इस मौके पर प्रधान केवलपति,प्रतिनिधि राजेश लोधी,राकेश लोधी,निशा देवी,सिद्दीकी अहमद,अरविन्द, मालती,जानकी अनीता,सन्तोषी देवी ,गोरेलाल मौजूद रहे।
देवेन्द्र सोनी की रिपोर्ट