फतेहपुर

शपथ लेने के बाद प्रधान ने लोगो को जागरूक कर लगवाया कोरोना वैक्सीन

छिवलहा– विकासखंड हथगांव के ग्राम पंचायत रज्जीपुर छिवलहा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मोहम्मद हलीम ने शनिवार को शपथ ग्रहण के बाद ग्रामवासियों को जागरूक कर 45 की उम्र पार कर चुके लोगो को कोरोना का टीका लगवाया।
बताते चलें कि कोरोनावायरस को लेकर सरकार द्वारा लगवाए जा रहे कोरोना की वैक्सीन को लेकर फैली अफवाहो की वजह से छिवलहा कस्बा में बहुत ही कम लोगो ने वैक्सीन लगवाई है।
जिसको लेकर छिवलहा स्थित पीएचसी की एनम उमा चौधरी ने नव निर्वाचित प्रधान मो०हलीम से बात की।वहीं प्रधान मो०हलीम व प्रतिनिधि मेराजुल हसन ने शनिवार को शपथ ग्रहण होने के बाद कस्बे के लोगो जागरूक कर अपने निवास पर कैम्प लगाकर पीएचसी में आई कोरोना की 10 वैक्सीन 45 की उम्र पर कर चुके लोगो को लगवाई।इस मौके पर प्रधान मो०हलीम,प्रतिनिधि मेराजुल हसन, एनम उमा चौधरी व वैक्सीन लगवाने वाले डॉ मकसूद अहमद,जियाउल हसन,आएशा बेगम,मोइनुद्दीन, कनीज़ बेगम,फहीमुद्दीन, ओमप्रकाश, आएशा जहां,अनीशा बेगम,अफसाना बेगम मौजूद रहे।

देवेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!