फतेहपुर। हरिशंकरी सप्ताह एवं अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज वन विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज में जिलाधिकारी श्रुति द्वारा में हरिशंकरी वाटिका का रोपण किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने में इनका बहुत योगदान है। इन वृक्षों के रहने से पर्यावरण दूषित नहीं होता है। कार्यक्रम में प्रभारी निदेशक रामानुज त्रिपाठी ने हरिशंकरी वाटिका की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरिशंकरी वाटिका हमेशा हरी-भरी रहती है और इन वृक्षों में भगवान शंकर एवं विष्णु का रूप माना जाता है। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिम्पल संयोजक नमामि गंगे ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्रो को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किया और उसके रख रखाव के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य आर0पी0 सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी आर एल सैनी, क्षेत्रीय वन अधिकारी क्षत्रपाल सिंह, रामराज वन दरोगा तथा वन विभागा के कर्मचारी एवं समस्त छात्र राष्ट्रीय ध्वज के साथ मौके पर उपस्थित रहे।