महिला पहलवानो ने भी दिखाया अपना करतब
खागा / फतेहपुर ::- प्रेमनगर कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 35 वर्षों से लगातार दो दिवसीय एतिहासिक मेला एवं दंगल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दो दिनों तक मेला व दंगल लगता है। इस क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लगभग बीसों हजार की भीड़ से अधिक लोग मेले का आनंद उठाते हैं।
खागा तहसील क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बे में दूसरे दिन के दंगल में भद्दा पहलवान व आशीष पहलवान की जोड़ी को आरामपुर बसई के पूर्व प्रधान भूट्टू भाई उर्फ़ इस्तेयाक बेग व डॉक्टर बीके सुधीर ने हाथ मिलाकर विजेता को पांच हजार का इनाम / पुरुस्कार घोषित किया। वहीं दूसरी तरफ़ महिला पहलावानो ने भी अपनी दाव पेंच दिखाने में कहीं पीछे नहीं रहीं। ख़ुशी पाल कानपुर राधिका पहलवान दिल्ली की कुस्ती ने हजारों की भीड़ का मन मोह लिया। जिसमें ख़ुशी पाल कानपुर ने राधिका दिल्ली को हराकर विजय हासिल किया।और 2500 सौ का इनाम जीता। आज के दंगल में कुल लगभग 30 कुस्तियो का क्षेत्रीय लोगों ने लुप्त उठाया।
इस मौके पर मेला अध्यक्ष डॉक्टर बी के,सुधीर, उपाध्यक्ष भूट्टू भाई उर्फ़ इस्तेयाक बेग,
भोला सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी