Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

फतेहपुर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

सराहनीय कार्य जनपद फतेहपुर
फतेहपुर- थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस को मिली बड़ी सफलता । लूट एवं चोरी के अंर्तजनपदीय गिरोह का पर्दाफास कर 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट/चोरी का 01 ई-रिक्शा, 05 मोटर साइकिल व 05 बैटरा सहित 01 तमन्चा व 01 कारतूस 315 बोर की बरामदगी की गयी ।*

घटना का संक्षिप्त विवरणः—दिनांक 10.10.2023 की रात्रि थानाध्यक्ष, थाना सुल्तानपुर घोष मय हमराही फोर्स के रात्रिगस्त में क्षेत्र भ्रमण करते हुए देवारा मोड़ पर थाना हाजा से अतिरिक्त पुलिस तलब कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग दौरान रामसराय की तरफ से तेज गति से आ रही 02 मोटर साइकिलों को रूकने हेतु टार्च द्वारा दिये गये संकेत पर मोटरसाइकिल सवारो द्वारा पुलिस को देखकर मोटर साइकिल पीछे मोडकर भागने पर अपराधी होने के संदेह पर घेराबन्दी कर मौके से 04 व्यक्तियो को पकड लिया गया तथा 01 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा । पकडे गये चारों व्यक्तियों से पूछताछ पर अपना नाम क्रमशः शाहिद अब्बास, कर्रार हैदर, आकाश यादव व मो0 जमर बताया । जिनकी जामा तलाशी पर अभियुक्त शाहिद अब्बास से एक अदद तमंचा व एक कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्तगणो के पास दोनो मोटरसाइकिलो के बावत पूछताछ पर चोरी की होना स्वीकार किये तथा अभियुक्तो की निशादेही पर लूट एवं चोरी के 03 अन्य मोटरसाइकिल, 05 बैटरा, 01 अदद ई-रिक्शा बरामद किया गया । बरामद ई-रिक्शा के सम्बन्ध में थाना खागा पर लूट का बैटरा के सम्बन्ध में थाना सु0घोष पर चोरी का तथा मोटरसाइकिलो के सम्बन्ध में क्रमशः थाना खागा , थाना बकेवर व थाना सु0घोष पर चोरी के अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सुल्तानपुर घोष पर अभियोग अ0सं0 178/23 धारा 41/411/413/414/467/468 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अनावरित घटनाः- 1. थाना खागा क्षेत्रांर्तगत सुजानीपुर मोड़ से दिनांक 31.07.2023 की रात्रि 09.00 बजे 01 अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुराना बस स्टॉप खागा पर ई-रिक्शा पर पश्चिमी बाईपास जाने हेतु सवारी के रूप में बैठकर सुजानीपुर मोड़ के पास पहुचकर अज्ञात सवारी द्वारा अपने साथियों के सहयोग से ई-रिक्शा चालक को डी.सी.एम. में बैठाकर मार-पीट कर मोबाइल फोन व ई-रिक्शा लेकर भाग जाने तथा चालक को चखेड़ी थाना मलवां के पास हाथ-पैर बांधकर छोड देने विषयक घटित घटना के सम्बन्ध में ई-रिक्शा चालक रिंकू सोनकर पुत्र राम शिरोमणि निवासी अमनी थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर द्वारा थाना खागा पर दी गयी तहरीरी सूचना के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 260/23 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात ।
2. थाना खागा क्षेत्रांर्गत दिनांक 17.07.2023 को नौबस्ता बाईपास से वाहन मोटरसाइकिल अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में वादी श्री पुखराज चौधरी पुत्र नारायण लाल चौधरी निवासी सिणगारा अजमेर (राजस्थान) द्वारा थाना खागा पर दी गयी तहरीरी सूचना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 257/23 धारा 379 भादवि ।
3. थाना बकेवर क्षेत्रांर्गत दिनांक 02.11.2022 को समय 01.50 बजे ग्राम सराय मकान दरवाजे से वाहन मोटरसाइकिल टीवीएस अपाची नं0 UP71 AC8331 चोरी हो जाने की घटित घटना के सम्बन्ध में वादी श्री मनीष कुमार पुत्र स्व0 शिव कुमार निवासी सराय बकेवर जनपद फतेहपुर द्वारा दिनांक 04.11.2022 को थाना बकेवर पर दी गयी तहरीरी सूचना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 264/22 धारा 379 भादवि
4. थाना सु0घोष क्षेत्रांर्तगत दिनांक 07.10.2023 को रात्रि को वादी तवाब खान पुत्र रूआब खान के मकान के पास गैलरी बहदग्राम आरामपुर बसई से ई-रिक्शा से बैटरी चोरी हो जाने के सम्बन्ध में वादी उपरोक्त द्वारा थाना सु0घोष पर दी गयी तहरीरी सूचना के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 175/23 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात ।

गिरफ्तारी का स्थान, समय व दिनांकः— निकट देवारा मोड़, दिनांक 10.10.2023 समय-04.00 बजे

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1. शाहिद अब्बास पुत्र महबूब अब्बास उम्र करीब 40 वर्ष, निवासी थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी ।
2. कर्रार हैदर पुत्र तफज्जूल मेहंदी उम्र करीब 27 वर्ष, निवासी चकनगर द्वितीय थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी ।
3. आकाश यादव पुत्र गुलाब यादव उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी अम्बाईपुर थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी ।
4. मो0 जमर पुत्र मो0 रहमान उम्र करीब 25 वर्ष, निवासी मोहम्मदपुर गौती थाना सु0घोष जनपद फतेहपुर ।
फरार अभियुक्तः-
1.आसिफ पुत्र हसीन खान निवासी गिरधरपुर गढी थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी ।

मुख्य बिन्दुः-
1. अभियुक्तगण शातिर चोर व लूटेरे है तथा इनका अंर्तजनपदीय गिरोह है ।
2. अभियुक्तगण द्वारा खाली मकान/दुकान एवं खड़ी मोटरसाइकिलो के चोरी के साथ-साथ लूट की घटनाएँ कारित करते है ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण:-
1. शाहिद अब्बास पुत्र महबूब अब्बास (गिरफ्तार)
मु0अ0सं0 178/23 धारा 41/411/413/414/467/468 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट
2. कर्रार हैदर पुत्र तफज्जूल मेहंदी (गिरफ्तार)
मु0अ0सं0 178/23 धारा 41/411/413/414/467/468 भादवि
3. आकाश यादव पुत्र गुलाब यादव (गिरफ्तार)
मु0अ0सं0- 265/2022 धारा 379/411 भादवि थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी ।
मु0अ0सं0 178/23 धारा 41/411/413/414/467/468 भादवि
4. मो0 जमर पुत्र मो0 रहमान (गिरफ्तार)
मु0अ0सं0 178/23 धारा 41/411/413/414/467/468 भादवि
5. आसिफ पुत्र हसीन (फरार)
मु0अ0सं0 215/22 धारा 379/411 भादवि थाना कडाधाम जनपद कौशाम्बी
मु0अ0सं0 265/22 धारा 379/411 भादवि थाना कडाधाम जनपद कौशाम्बी
मु0अ0सं0 112/23 धारा 41/379/411/414 भादवि थाना सैनी जनपद कौशाम्बी
मु0अ0सं0 178/23 धारा 41/411/413/414/467/468 भादवि
बरामदगी का विवरण
1. 01 तमन्चा व 01 कारतूस 315 बोर ।
2. 05 मोटर साइकिल ।
3. 01 ई-रिक्शा
4. 05 बैटरा
थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री योगेश कुमार सिंह
2. व0उ0नि0 उमेश कुमार यादव 3. हे0का0 संदीप कुमार 4. हे0का0 पंकज त्रिपाठी 5.का0 बिरजू यादव 6.का0 राम शंकर यादव
7. का0 संजीव कुमार 8. का0 खेमराज गुर्जर 9. म0का0 अराधना पाण्डेय
सर्विलांस टीमः-
1.निरीक्षक लाल सिंह
2. का0 सनद

Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!