सैकड़ों कुंतल भीगा गेहूं व ब्यापारियो का गेहूं देखकर एस एम आई को लगाई फटकार
खागा (फतेहपुर) किशनपुर गेहूं क्रय केंद्र का सोमवार को घनघोर वर्षा के बाद दोपहर में निरीक्षण करने पहुंचे अपर जिलाधिकारी व उप जिला अधिकारी प्रहलाद सिंह ने हफ्तों से डेरा डाले आधा सैकड़ा किसानों का गेहूं भीगा व व्यापारियों का माल देखकर भड़क गये। और जिम्मेदाराना अधिकारियों को फटकार लगाई। तथा आक्रोशित किसानों ने अधिकारियों को देखकर घेर लिया। और मांग करने लगे। अधिकारियों के आश्वासन पर किसानों ने राहत की सांस ली।
खागा तहसील क्षेत्र किशनपुर नवीन मण्डी गेहूं क्रय केंद्र में सोमवार की घनघोर बारिश के बाद दोपहर के समय निरीक्षण पहुंचे अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारियों को देखते ही हफ्तो से डेरा डाले आक्रोशित किसानों ने घेराव कर लिया। और अधिकारियों से अनियमितता व छोटे किसानों को छोड़कर व्यापारियों व दबंग किसानों का खरीद करने की बातें करते हुए मांग किया।जिस पर अधिकारियों ने किसानों का गेहूं तत्काल खरीदने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए किसानों का भीगा हुआ गेहूं व व्यापारियों का कांटे पर गेहूं देखकर भड़क गए जिस पर जिम्मेदाराना अधिकारियों को फटकार लगाई। तथा अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरीके से लापरवाहियां बरती गई तो केंद्र प्रभारी के विरुद्ध तत्काल एफ आई आर करवा दी जायेगी।