खागा फतेहपुर

समी प्रधान के सहयोग से शाहपुर में हुआ टीकाकरण

खागा (फतेहपुर) तहसील प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग विकासखंड,नगर निकाय आदि विभागों द्वारा धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।सोमवार को हथगाम विकासखंड के शाहपुर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.अमित चौरसिया के निर्देशन पर धर्मेंद्र पटेल,सत्येंद्र कुमार,अमित राना,नर्स सीमा देवी एवं आशा के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने नवनिर्वाचित प्रधान मोहम्मद शमी के घर के बाहर 45 वर्ष और उससे ऊपर के लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया।
हमारे शाहपुर प्रतिनिधि के अनुसार गांव में घर घर जाकर आशा बहू ग्रामीणों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रही हैं।वहीं,शाहपुर गांव के लोगों में कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर जो डर बना हुआ है और लोगों में तरह-तरह की जो भ्रांतियां हैं,उन्हें दूर करने की कोशिश की जा रही है।गांव में कई लोगों ने आगे बढ़कर कोविड-19 वैक्सीन लगवाई जैसे सैयद फैयाजउल हसन,साबरा बेगम, मोहम्मद इदरीश,चांदनी बेगम, मोहम्मद मोबीन,बेला पति,सुमन देवी,हसमत अली,मोहम्मद रमजान,सुमेरिया,धनपति, इमामुल निशा,शांति,अफसाना खातून इन सभी लोगों ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई। वहीं आशा बहू घर- घर जा रही हैं और लोगों से बता रही हैं कि टीका बिलकुल सेफ है।फिर भी लोग वैक्सीन लगाने में डर रहे हैं।डर और भ्रांतियों के बीच अभी भी टारगेट पूरा करने में स्वास्थ्य विभाग के पसीने छूट रहे हैं।
इस मौके पर सेक्रेटरी श्याम मिलन,पंचायत मित्र घनश्याम मौर्य,नर्स एवं आशा सीमा देवी, बहू शमा परवीन,लालिमा देवी,मोनी चौरसिया,नीलू देवी, एएनएम माया देवी,मोहम्मद रईस,मोहम्मद फरीद आदि लोगों ने वैक्सीनेशन में सहयोग किया।

error: Content is protected !!