फतेहपुर

अमौली क्षेत्र के सठिगवां गांव में जन्मे अमर शहीद विजय कुमार पाण्डेय का तृतीय शहीद दिवस कोरोनावायरस से चल रही जंग को देखते हुए इस वर्ष श्रद्धांजली समारोह सादगी के साथ मनाया गया

फतेहपुर

रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट

अमौली क्षेत्र के सठिगवां गांव में जन्मे अमर शहीद विजय कुमार पाण्डेय का तृतीय शहीद दिवस कोरोनावायरस से चल रही जंग को देखते हुए इस वर्ष श्रद्धांजली समारोह सादगी के साथ मनाया गया वहीं थाना अध्यक्ष चांदपुर दीनदयाल कांस्टेबल प्रभू पांडेय व पिता कृष्णा कुमार पाण्डेय मां सरिता पांडेय भाई अजय पाण्डेय , अनूप शुक्ल ने अमर शहीद विजय पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि समर्पित की

शहीद के पिता कृष्णा कुमार पाण्डेय का कहना है बेटे की शहादत पर गर्व है हमें बेटे को खोने का गम है, लेकिन कोई और बेटा होता तो उसे भी सीमा पर भेज देते। देश के लिए जान गंवाने से बड़ी कोई बात नहीं हो सकती है। राष्ट्र रक्षा में हर युवा को शहादत देने के लिए तैयार रहना चाहिए। बड़ा बेटा पहले से नौकरी कर रहा है, नहीं तो उसे भी सेना में बेहिचक भेजने में तनिक गुरेज नहीं करते। मां सरिता पांडेय कहती हैं, उनकी कोख से जन्मे लाल ने भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। बेटे के खोने का गम है, लेकिन उससे कहीं अधिक खुशी कि वह उनका बेटा था।

बिंदकी तहसील के चांदपुर थानांतर्गत सठिगवां गांव निवासी कृष्ण कुमार पांडेय व सरिता पांडेय के दो बेटों में छोटे विजय कुमार पांडेय चार जुलाई 2012 को बरेली से बीएसएफ में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। बचपन से ही होनहार विजय को नौकरी के दौरान जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनाती मिली। यहां पर तीन जून 2018 को रात में पाक घुसपैठियों ने हमला बोल दिया। उनसे लड़ते हुए महज 26 साल की उम्र में देश का लाल शहीद हो गया था। शहीद विजय अविवाहित थे। उनकी स्मृति में गांव में शहीद स्थल का निर्माण कराया गया है। उनके बड़े भाई अजय कुमार पांडेय कानपुर नगर निगम में नौकरी करते हैं। गोली लगने के बाद भी लड़ते रहे थे विजय पांडेय

शहीद विजय के साथियों से मिली जानकारी के आधार पर स्वजन बताते हैं, देर रात दुश्मन के हमला करने पर जमकर गोलीबारी हुई। विजय ने कई घुसपैठियों को मार गिराया। इसी बीच अंधेरे में दुश्मन की गोली सिर पर लगने के बाद वह गिर पड़े। कुछ ही देर में वह फिर उठे और काफी देर तक गोलियां बरसाते रहे।

error: Content is protected !!