Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

मोहल्ला क्लास चलाते शिक्षक विवेक पांडे

 

फतेहपुर।

छिवलहा फतेहपुर 7अगस्त पिछले वर्ष पुनः कोरोना की महामारी की लहर आ जाने के चलते विद्यालय में बच्चो की पठन पाठन की व्यवस्था अवरुद्ध हो गयी थी तो शास tvन ने मोहल्ला क्लास और प्रेरणा साथियो के द्वारा शिक्षण व्यवस्था को पटरी में लाने की योजना बनाई ।इस योजना को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के तमाम शिक्षक भरसक प्रयास कर रहे है।ये खबर है शिक्षा क्षेत्र हथगाम के प्राथमिक विद्यालय पैगम्बरपुर रिकौहा की जहां शिक्षक विवेक पाण्डेय निरंतर मोहल्ला क्लास का संचालन कर रहे है।उनके द्वारा गांव के कुछ शिक्षित लोगो को प्रेरणा साथी के रूप में चुना गया जिनकी सहायता ली जा रही है जो अपने आस पास के बच्चो को पढा रहे है।प्रेरणा साथियो और विद्यालय के आपसी सामंजस्य के चलते शिक्षा की रुकी हुई धारा गतिमान है। विवेक पाण्डेय ऐसे शिक्षकों के लिए प्रेरणाश्रोत बन कर उभरे हैं जो शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की इच्छा रखते हैं । पूर्व में प्रभारी प्रधानाध्यापक विवेक पाण्डेय को प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में ब्लाक के उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ पाठक द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ।बताते चले कि क्षेत्र में एक मिसाल के रूप में कार्य करते हुए शिक्षक ने निजी खर्च से विद्यालय में कई भौतिक सुविधाओं को मुहैया कराया है।प्रधानाध्यापक विवेक पाण्डेय ने बताया कि उनकी प्रेरणा साथियों की टीम ने घर- घर जाकर अभिभावकों से बच्चों को ई- पाठशाला में भेजने के लिए प्रेरित कर रही है। विवेक पाण्डेय ने बताया कि उनका लक्ष्य शिक्षा को अंतिम बच्चे तक पहुंचाना है ।इस कार्य मे मनीषा देवी,अभिशेष सिंह,कुलदीप दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा समेत सभी प्रेरणा साथी विद्यालय परिवार का साथ दे रहे है।

Crime 24 Hours
संवाददाता ज्ञान प्रकाश की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!