आज दिनांक 3 जून को शाम 6 बजे कोतवाली परिसर में माo उपजिलाधिकारी प्रमोद झा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई, बैठक में कोविड से बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये, व्यापारी प्रतिनिधियों से प्रतिष्ठान के मालिक ग्राहक को मास्क लगाने की बाध्यता ,दुकानदार व ग्राहकों में उचित दूरी के गोल निशान आवंटित हेतु बाध्यता,साथ ही सेनेटाइजर का नियमानुसार प्रयोग,जिसमे कोविड से बचाव के समस्त नियम को अपनाने हेतु गाइड लाइन जारी किया,अध्यक्षता करते उपजिलाधिकारी ने कहा समस्त व्यापारियों से व्यापारी प्रतिनिधि से कोविड से बचाव हेतु पालन कराने का सहयोग करने हेतु समर्थन मांगा, अवसर पर सी ओ डी सी मिश्रा, कोतवाल सतेन्द्र सिंह, व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, अनिल वर्मा, अशोक गुप्ता सेराज अहमद खान राकेश कुमार सिंह तेज, अभिषेक राठौर गंगा सागर मोo अंजुम,मनोज कुमार मिश्रा सहित अनेक व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे,
Related Articles
गंगा में स्नान करते समय किशोर के डूबने पर परिवार में मचा कोहराम
सम्भल/गवां: रजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिबाबा बांध धाम गंगा घाट पर 4 बजे लगभग रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव भबावला निवासी ओमपाल पुत्र शिशपाल जन्माष्टमी के अवसर पर गंगा पर स्नान करने गया था। गांव के अन्य लोगों के साथ गंगा नहाते समय गहरे पानी में पैर फिसल गया और डूब गया। गंगा में […]
थाना सुल्तानपुर घोष गाँव के पास गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कालेज के सामने हुआ गंभीर एक्सीडेंट
खागा / फतेहपुर ::- एक अज्ञात ट्रक ने एक साथ दो अलग – अलग बाइक चालकों कों मारी जोरदार टक्कर, एक अधेड वृद्ध डिस्कवर बाइक चालक की हुई मौत थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के ज्ञान सिँह पुत्र शिवसिंह जफराबाद मजरा मंडवा निवासी की आँखों में गंभीर चोट हथगाम chc से फतेहपुर रिफर मृत अधेड वृद्ध […]
बांके बिहारी मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
बांके बिहारी मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस मुख्यातिथि जिलाधिकारी महोदय द्वारा आम व पीपल के व्रक्ष लगाकर किया गया शुभारंभ!* *——वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद लोगों को भंडारा भी खिलाया गया!* *—–प्रदीप गर्ग की अगुवाई में आयोजित हुए कार्यक्रम में खागा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल,महमन्त्री अनिल साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष […]