खागा (फतेहपुर)अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनीता सिंह व नोडल अधिकारी के दिशा निर्देश पर वार्ड नं 0 13 डिघुवारा निगरानी समिति के अध्यक्ष सभासद वीरेंद्र सोनी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी माया देवी सोनी व सफाई कर्मी शिव कुमार शेरू एवं समाजसेवी भोला सोनी ने घर घर जाकर लोगों का टेम्परेचर की जांच कर उनको मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारियां दिया।
खागा तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत हथगाम में नगर पंचायत अध्यक्ष फूल सिंह पासवान,गोगा अहमद,हस्मातुन निशा,संजय कुमार मौर्य सहित अन्य घरों में जाकर टेम्परेचर की जांच करते हुए निगरानी समिति टीम की आंगनबाड़ी कार्यकत्री माया देवी सोनी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत वार्डों में घर घर जाकर टेम्परेचर की जांच की गयी है। और लोगों को खांसी, जुखाम बुखार व अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों पर जागरूक किया गया है। और इन्होंने बताया कि इस दौरान रोगी ब्यक्तियो को स्वास्थ्य विभाग में जाकर दवाएं लेने व घर पर आईसोलेट रहने की सलाह दिया।तथा इन्होंने अपील करते हुए बताया कि कोविड 19 संक्रमण के बचाव में घर पर रहे। और यदि किसी कार्य से बाहर निकले तो मास्क लगाएं।तथा आसपास साफ सफाई रखें।
इस मौके पर आंगनबाड़ी, सफाई कर्मी,सभासद सहित टीम के अन्य कर्मी मौजूद रहे।