फतेहपुर

वंशिका फाउंडेशन ने कोविड 19 संक्रमण के बचाव घर घर जाकर मास्क वितरण कर किया जागरूक

फतेहपुर-संस्था वंशिका फाऊंडेशन अपने टीम के साथ विकास खंड भिटौरा क्षेत्र के गांव साहेबगंज गोद लिए गांव में पहुंच कर कोविड 19 संक्रमण के बचाव में घर घर जाकर जागरूक कर मास्क वितरण किया।तथा लोगों से अपील किया।
‌‌संस्था वंशिका फाउंडेशन के सचिव सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव ने अपने गोद लिए गांव में कोविड 19 संक्रमण के बचाव में जागरूक करते हुए कहा है कि उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर हमारी संस्था ने साहेबगंज गांव को गोद लिया हुआ है। और इन्होंने बताया कि आज हमारी टीम गांव पहुंचकर घर घर जाकर लोगों को जागरूकता के माध्यम से महामारी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।तथा इन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि उचित दूरी बनाए रखें।तथा टीकाकरण हेतु लोगों को सलाह दी गयी है।वही संस्था के संयोजक रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान लोगों को मास्क वितरण करते हुए सलाह दिया गया है कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और यदि बाहर निकाले तो मास्क अवश्य लगा कर बाहर निकाले।
इस मौके पर वंशिका फाउंडेशन संस्था सचिव सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, कोआर्डिनेटर आशाराम पाण्डेय, संयोजक रवीन्द्र श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री करुणा सिंह सहित अन्य गांववासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!