कासगंज

फार्मासिस्ट एसोसियेशन की ओर से दवाओं की 900 किट आशाओं को वितरण हेतु करायी गयी उपलब्ध

फार्मासिस्ट एसोसियेशन की ओर से दवाओं की 900 किट आशाओं को वितरण हेतु करायी गयी उपलब्ध
कासगंजः तहसील कासगंज के सभागार में आज कासगंज फार्मासिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह तथा महामंत्री द्वारा जनहित में विकास खण्ड कासगंज की 60 आशा कार्यकत्रियों को बुखार आदि से बचाव हेतु दवाईयों की निःशुल्क किट प्रदान की गयीं।
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु बुखार, खांसी आदि से ग्रस्त व्यक्तियों के लिये तैयार की गई इन दवा की किटों में पैरासीटामोल, डोक्सी, विटामिन सी व लिवोसिट्राजीन दवाईयां 05 दिन के उपचार के हिसाब से रखी गयी हैं। प्रत्येक आशा को 15-15 किट गाॅव में सर्वे के दौरान कोई भी बुंखार खाॅसी से ग्रस्त व्यक्ति मिले उसे बाॅटनें हेतु दी गयी हैं। आशाओं द्वारा दवाओं के वितरण से कोरोना के रोकथाम में मदद मिलेगी।
उक्त दवा किट वितरण के आयोजन में उपजिलाधिकारी कासगंज ललित कुमार, तहसीलदार कासगंज अजय कुमार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा0 आकाश राजपूत उपस्थित रहे।
विकार खान कासगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!