कासगंज

अपने वाहनों को निर्वाचन कार्य के लिये समय से उपलब्ध करा दें, अन्यथा दर्ज होगी एफआईआर

कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी-पंचायत चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत जनपद में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये पोलिंग पार्टियों को बूथों तक लाने लेजाने हेतु मण्डी समिति कासगंज तथा सभी ब्लाकों में 23 व 24 अप्रैल को वाहनों की आवश्यकता होगी। पुलिस एवं एआरटीओ राजेश राजपूत द्वारा वाहन स्वामियों और स्कूल प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों को अधिग्रहण आदेश तामील करा दिये गये हैं।
एआरटीओ द्वारा समस्त वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि अपने वाहनों को निर्वाचन कार्य हेतु नियत तिथि, समय व स्थान पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जो स्कूल वाहन खराब हैं तो सम्बन्धित प्रबन्धक/प्रधानाचार्य अपने स्कूल वाहनों को जल्द से जल्द ठीक करा लें। इसमें कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। एआरटीओ कार्यालय में पंजीकृत किसी बस, मिनी बस या स्कूल प्रबन्धक को यदि अधिग्रहण आदेश नहीं मिला है, तो फिर भी आपको अपना वाहन चुनाव कार्य के लिये जिला प्रशासन को सौंपना होगा।
पंचायत चुनाव को लेकर जनपद में 313 बसें तथा 317 हल्के वाहनांे की आवश्यकता है। परिवहन विभाग द्वारा वाहन स्वामियों को अधिग्रहण आदेश प्राप्त करा दिये गये हैं। वाहन उपलब्ध न कराने की दशा में सम्बन्धित वाहन स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी। जिन वाहन स्वामियों ने अधिग्रहण आदेश लेने से मना कर दिया है उन वाहन स्वामियों की सूची तैयार की जा रही है। उनके खिलाफ भी विधिक कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!