त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिए कि तीनों तहसीलो में वाहनों के ईंधन हेतु दिए जाने वाले पेट्रोल पंपों की सूची उपलब्ध कराए और कहा कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को 24 अप्रैल 2021 को प्रातः गांधी मैदान से वाहन उपलब्ध कराए एवं 23 अप्रैल 2021 को भारी वाहन विज्ञान भवन लोधीगंज फतेहपुर से ब्लाको को रवाना होंगे । उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जोड़ा जाए जिससे सूचनाओ का आदान-प्रदान हो सके । उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में कुल 3111 पोलिंग पार्टी को 675 भारी वाहनों के माध्यम से ब्लॉकवार पोलिंग बूथ हेतु पार्टी रवाना होगी और 13 रिटर्निंग ऑफिसर, 31 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 192 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है । 237 हल्के वाहन लगाए गए है ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) सत्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस नवनीत सेहरा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनीता सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी(पं0) अशोक कुमार शुक्ला, एआरटीओ अरविन्द कुमार त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे ।