उत्तर प्रदेश गोरखपुर राज्य

पत्नी का प्रधानी चुनाव प्रचार दरोगा पर पड़ा भारी, सस्पेंड

देवरिया। एसपी से छुट्टी लिया। तबियत खराब का बहाना बनाया। गॉव पहुंचकर प्रधानी का चुनाव लड़ रही पत्नी का प्रचार करने लगा। मोबाइल का जमाना, किसी ने वीडियो बनाकर गोरखपुर भेज दिया। दरोगा की हेकड़ी समाप्त हो गयी। एसपी ने उसे सस्पेंड करके अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच बैठवा दिया।

मामला गोरखपुर कोतवाली थाने में तैनात दारोगा बिहारी सिंह यादव का है। मामला उजागर होने पर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने तत्काल प्रभाव से दारोगा को सस्पेंड़ कर दिया है। बिहारी सिंह यादव गोरखपुर कोतवाली थाने में तैनात थे। तीन दिन के आकस्मिक अवकाश पर 3 अप्रैल को दारोगा ड्यूटी से चले गये। उन्हें 6 अप्रैल को दोपहर के पूर्व अपनी तैनाती स्थल पर पहुंचना था लेकिन वह नहीं पहुंचे। मोबाइल फोन से संदेश दिया कि उनकी तबीयत खराब है। उधर जांच में उनकी चोरी पकड़़ी गयी। यह पता चला कि भ्रामक तथ्यों को दर्शा कर अवकाश प्राप्त कर अपने घर चले गये थे तथा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान के पद पर निर्वाचन हेतु उम्मीदवार बनाकर अपनी पत्नी के पक्ष में मतदान किये जाने हेतु प्रचार प्रसार में संलिप्त होने के कारण अवकाश से अनुपस्थित हो गये है। लिहाजा दारोगा बिहारी सिंह यादव को कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही‚ गैरजिम्मेदाराना‚ मनमानेपूर्ण आचरण‚ उदासीनता‚ अकर्मण्यता‚ अनुशासनहीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर इनके विरूद्ध विभागीय जॉच के आदेश दिया है।

– संवाददाता क्राइम 24

error: Content is protected !!