कासगंज

ईंट भट्ठा स्वामी पोर्टल पर आॅनलाइन जमा करायें आवश्यक शुल्क

ईंट भट्ठा स्वामी पोर्टल पर आॅनलाइन जमा करायें आवश्यक शुल्क।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि 30 सितम्बर, 2021 तक संचालित ईंट भट्ठा स्वामियों से विनियमिन शुल्क आॅनलाइन जमा कराये जाने हेतु भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा विभागीय पोर्टल यूपी माइन्स डाॅट यूपीएसडीसी डाॅट जीओवी डाॅट इन विकसित किया गया है। पोर्टल पर आॅनलाइन विनियमन शुल्क जमा करने हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार खनन अधिकारी द्वारा संचालित ईंट भट्ठा स्वामियों के पंजीकरण हेतु यूनिक कोड-पहचान पत्र का क्रमांक, ईंट भट्ठे का नाम, प्रकार, स्थान, पायों की संख्या, स्वामी का नाम, पता, मोबा0नं0 आदि विवरण भरने के बाद लाॅगिन आईडी जेनरेट की जायेगी।
ईंट भट्ठा स्वामियों को जिला पंचायत में ईंट भट्ठे की पंजीयन संख्या, तिथि, जीएसटी पंजीयन प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा तथा ईंट निर्माण में प्रयुक्त की जाने वाली मिट्टी व पलोथन की निकासी के क्षेत्र यथा तहसील, ग्राम, गाटा संख्या, क्षेत्रफल का विवरण अंकित करना होगा। तदोपरांत आवेदन शुल्क, विनियमन शुल्क पलोथन की धनराशि, देय धनराशि यदि कोई हो तो उसकी स्वप्रमाणित प्रति पोर्टल पर फीडिंग के बाद आॅनलाइन भुगतान, पोर्टल पर खनिज विभाग के निर्धारित लेखा शीर्षक में जमा हो जायेगा।
जनपद कासगंज के समस्त ईंट भट्ठा स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने ईंट भट्ठे का भूतत्व एवं खनिज विभाग के पोर्टल पर आॅनलाइन पंजीयन कराने तथा ईंट भट्ठे से सम्बन्धित शुल्क आॅनलाइन जमा कराने के लिये आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
विकार खान कासगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!