कासगंज

सीडीओ व सिविल जज ने किया कोविड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

सीडीओ व सिविल जज ने किया कोविड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी तेेज प्रताप मिश्र ने तथा जनपद न्यायालय कासगंज की सिविल जज सीनियर डिवीजन मीनाक्षी सोनकर  ने सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने कोविड समीक्षा करते हुये कहा कि समस्त रैपिड रैस्पोंस टीमें प्रतिदिन अपने एमओआईसी के माध्यम से अनिवार्य रूप से रिपोर्ट उपलब्ध करायें।  उन्होंने अस्पताल में भर्ती तथा होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुये कहा कि समस्त व्यवस्थायें बेहतर रखी जायें। होम आइसोलेट मरीजों से निरंतर संपर्क कर प्रतिदिन उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में सेम्पलिंग बढ़ायें और प्रतिदिन सैम्पिल कलेक्शन की पोर्टल पर तत्काल फीडिंग कराई जाये। स्वस्थ हो रहे मरीजों की रिपोर्ट भी प्रतिदिन उपलब्ध करायें। कन्ट्रोल रूम तथा पोर्टल पर कोविड से सम्बन्धित सभी सूचनायें अपडेट रखी जायें। ब्लाक बार टेस्टिंग और कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कार्य में तेजी लायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, डिप्टी सीएमओ एवं सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!