चिकित्सालयों के आसपास, सार्वजनिक स्थलों व घनी आबादी के क्षेत्रों में प्रतिदिन करायें साफ सफाई और सेनेटाइजेशन-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कोविड समीक्षा करते हुये कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थलों एवं घनी आबादी के क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ सफाई कराकर सेनेटाइजेशन किया जाये। विेशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के किनारे से कूड़े के ढेर और घूरे प्राथमिकता से हटाये जायें। जिले के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं चिकित्सालयों व सार्वजनिक कार्यालय परिसरों के आसपास तथा एप्रोच रोड पर प्रतिदिन खासतौर से साफ सफाई तथा सेनेटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें। यदि कहीं जलभराव की स्थिति है तो उसका भी तत्काल निराकरण करायें। स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाये।