Breaking News उत्तर प्रदेश कासगंज

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अलविदा जुमा, ईद उल फितर व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत कासगंज, सहावर व अमांपुर का भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

 

भारी पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च।
पूरे जनपद में रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

कासगंज ::- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने अलविदा जुमा व ईद उल फितर व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत कासगंज, सहावर व अमांपुर में पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया तथा भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्थाओं का जनता को भरोसा दिलाया। रमजान के अंतिम शुक्रवार तथा ईद उल फितर व अन्य त्यौहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम कासगंज के जामा मस्जिद क्षेत्र में पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को चैक किया। भारी पुलिस फोर्स के साथ कासगंज नगर के जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र से गली में होकर चामुण्डा गेट होते हुये मुहल्ला पीर छल्ला तक फ्लैग मार्च किया। तत्पश्चात जामा मस्जिद क्षेत्र अमांपुर एवं जामा मस्जिद क्षेत्र सहावर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाआंे का मौके पर जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात अधीनस्थों को पूर्ण सतर्कता बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्हांेने स्पष्ट निर्देश दिये कि अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। कानून एवं शांति व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इसके अलावा गंजडुण्डवारा, पटियाली, सिढ़पुरा व अन्य स्थानों पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओ को चैक किया गया।

Crime24hours/विकार खान 

error: Content is protected !!