कासगंज

कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान

कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान।

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा जिले में कोविड संक्रमण की प्रभावी रोकथाम हेतु किये जा रहे अथक प्रयासों के फलस्वरूप जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन चलाया जा रहा है। निगरानी समितियों की बैठकें कर कोविड संक्रमण नियंत्रण के लिये हरसंभव प्रयास जारी हैं। लोगों को स्वच्छता रखने, मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाये रखने, कहीं भीड़ न लगाने, घरों पर ही रहने तथा कोविड नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
बुद्ववार को विकास खण्ड सहावर के ग्राम खितौली, ग्राम पंचायत फरीदपुर, विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत चन्द्रपुरा गउपुरा, मानपुर नगरिया, उढ़ेर पुख्ता के अलावा ब्लाक कासगंज के ढोलना, भिटौना, ग्राम जखारूद्रपुर ग्राम पंचायत गोरहा के मजरे नगला हीरा, नगला विभूति, नगला कंचन, ग्राम पंचायत नमैनी, खुशकरी, ब्लाक गंजडुण्डवारा में सनौढ़ी खास, नागर कंचनपुर, ब्लाक सिढ़पुरा के ग्राम मण्डनपुर, ब्लाक अमांपुर के ग्राम भनूपुरा, ग्राम जारई, वजीरपुर सहित समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से साफ सफाई कराकर  सेनेटाइजेशन कराया गया। जिला पंचायतराज विभाग, स्थानीय निकायों के द्वारा पूरे अभियान की सघन माॅनीटरिंग की जा रही है
विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!