फतेहपुर

ग्रामीणों नें बचायी लहूलुहान गाय की जान

फतेहपुर

गांव में भटक रही लहूलुहान गाय की सूचना ग्राम प्रधान को प्राप्त होते ही तत्काल प्रधान हेमलता पटेल नें बुलायी पशु अस्पताल बहुआ से डाकटरों की टीम,कराया इलाज

ब्लाक बहुआ के सुजानपुर गाँव में कहीं दूर से भटकते हुए अन्ना गाय लहूलुहान हालत में गाँव के ग्रामीणों को दिखी तो ग्रामीणों नें तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान हेमलता पटेल को दी | प्रधान नें मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल सरकारी पशु अस्पताल, बहुआ में फोन किया और चिकित्सको की टीम बुलवा कर इलाज कराया | गाय के एक पैर में ब्लेट वाले तार से कटे का बहुत बड़ा जानलेवा घाव था जिससे खून लगातार निकल रहा था और वह बहुत कमजोर हो चुकी थी सही से चल भी नहीं पा रही थी | प्रधान व गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल नें जनमानस से अपील की की वह ब्लेट वाले तारों को अपने खेतों में लगाने से जितना हो सके बचे क्योंकि इस तार से इंसानों व जानवरों को खतरा हो रहा है आये दिन घटनाएं हो रही हैं | अब इलाज के उपरांत गाय को आराम मिली है | इस दौरान डॉक्टर , ए.आई टेक्नीशियन सौरभ सिंह, रामू कुमार व गाँव के लोग जिसमें गोपी पटेल, देशराज, मंगल कुशवाहा, उमाकांत, मिर्ची देवी, रानी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!