उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़

जिला न्यायालय में वाद कारियों का प्रवेश वर्जित

संजय कुमार मिश्र

प्रतापगढ़
जिला न्यायालय प्रतापगढ़ में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए अब वादकारियों का प्रवेश जनपद न्यायालय परिसर में वर्जित कर दिया गया है। गेट के पास सिक्योरिटी लगा दी गई है। तथा दीवानी गेट को बिल्कुल बंद कर दिया गया है, केवल उन्हीं अधिवक्ताओं को प्रवेश दिया जा रहा है जिनकी बेल की सुनवाई होनी है तथा लिस्ट में जिन अधिवक्ताओं का नाम अंकित है। शेष अन्य अधिवक्ताओं को भी कोविड 19 संक्रमण को लेकर न्यायालय में प्रवेश से रोका जा रहा है। अधिवक्ताओं और जनपद न्यायाधीश के मध्य आपसी वार्ता के फल स्वरुप जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई अब वर्चुअल कोर्ट में कराई जा रही है। अभी तक जिसटी मीट एप्स के माध्यम से बेल की सुनवाई कराए जाने का आदेश अपर सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार त्रिपाठी के माध्यम से जारी किया गया था। अधिवक्ताओं के विरोध के कारण जनपद न्यायाधीश ने वर्चुअल कोर्ट में ही बेल की सुनवाई कराए जाने का निर्णय लिया है, जिससे अधिवक्ताओं का आपसी मतभेद अब समाप्त हो गया है। बता दें कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार दीवानी न्यायालय विगत 10 मई से 4 जून तक बंद कर दिया गया है, केवल फौजदारी के मामलों में बेल और रिमांड की सुनवाई हो रही हैl बता दें कि कोविड 19 का संक्रमण जिले में दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है ,जिस को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन व न्यायिक अधिकारियों ने यह निर्णय लियाहै। कलेक्ट्रेट में भी कोई अधिकारी न्यायालय में नहीं बैठ रहे हैं, सभी मामलों में तारीखे नियत कर दी जा रही हैं।

error: Content is protected !!