Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

बारात जा रहा ट्रैक्टर ट्राली चालक सहित यमुना नदी में गिरा चालक लापता तलाश जारी

बारात जा रहा ट्रैक्टर ट्राली चालक सहित यमुना नदी में गिरा, चालक लापता, तलाश जारी

खागा (फतेहपुर) किशनपुर थाना क्षेत्र के अमनी गांव से बुधवार की शाम समय लगभग सात बजे बारात जाते समय अचानक किशनपुर पीपा पुल में ट्रैक्टर चालक सहित फिसल कर यमुना नदी में गिर गया। और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों व मशीन की मदद से दूसरे दिन किसी तरह ट्रैक्टर को बाहर निकाल लिया।तथा घटनास्थल का उप जिला अधिकारी प्रहलाद सिंह व क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्रा ने भी जायजा लिया।
खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर थाना की चौकी विजयीपुर अंतर्गत अमनी गांव निवासी ट्रेक्टर ड्राइवर सियाराम ट्रैक्टर से बारात जाते समय बुधवार की शाम समय लगभग सात बजे किशनपुर दांदो के बीच यमुना नदी पर बने पीपा पुल में अचानक ट्रैक्टर फिसलकर यमुना नदी में जा गिरा। जिससे ड्राइवर सहित ट्रैक्टर डूब गया। बताया जाता है कि अमनी गांव से प्रधान पति इंद्रपाल के भतीजे सोनू यादव की बारात बांदा जनपद के कमासिन जा रही थी। जिसमें जि हरवा गांव निवासी महेंद्र यादव का ट्रैक्टर लेकर सियाराम पासवान अपने दो साथियों के साथ बारात जा रहा था। जैसे ही किशनपुर यमुना नदी का पीपा पुल पार कर रहे थे अचानक बीच में एक मोटरसाइकिल आ गई और उसी को बचाने के कारण हल्की बारिश हो जाने की वजह से ट्रैक्टर का पहिया फिसल कर ट्राली सहित यमुना नदी में जा गिरा और ट्रैक्टर डूबते समय 2 साथी तैयार कर किसी तरह बाहर निकल आए। लेकिन ट्रैक्टर चालक सहित ट्रैक्टर यमुना नदी में डूब गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया तथा दूसरे दिन पुनः स्टिंग ऑपरेशन नरौली, गढा, मढैयन आदि स्थानों से गोताखोरों को बुलाकर प्रयास जारी रखा।और गोत्र को ट्रैक्टर की जानकारी होने पर तत्काल मशीन बुलाकर ट्रैक्टर को बाहर निकला लिया लेकिन डूबे हुए व्यक्ति की तलाश अभी भी जारी है । वही किशनपुर पुलिस बताया कि जैसे ही शव मिलेगा परिजनों को बुलाकर अवगत करा दिया जाएगा।

error: Content is protected !!