सूरज प्रसाद डागा इंटर कालेज में दूसरे दिन भी दिया गया मतगणना कार्मिकांें को प्रशिक्षण।
कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत 02 मई को होने वाली मतगणना को निष्पक्ष, और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये सातों विकास खण्डों के लिये गठित मतगणना पार्टियांें को सूरज प्रसाद डागा इंटर कालेज, अमांपुर रोड, कासगंज में दूसरे दिन भी मतगणना प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक तथा दूसरी पाली में अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक कार्मिकों को मतगणना प्रशिक्षण देकर प्रोजेक्टर के माध्यम से आयोग के नियमों की जानकारी दी गई।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0श्रीवास्तव ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच मतगणना कराई जायेगी। मतगणना की सारी गतिविधियां कैमरों की नजर में रहेंगी। पूर्ण ईमानदारी, सतर्कता और निष्पक्षता के साथ व्यवस्थित ढंग मतगणना कार्य करें। इस दौरान कोविड नियमों का पूर्ण पालन किया जाये। गणना में कहीं कोई गलती न हो। प्रत्येक टेबिल पर 05 मतगणना कार्मिक रहेंगे। सभी कार्मिक आयोग के नियमों का शतप्रतिशत पालन करें। गणना के समय किसी से दोस्ती या रिश्तेदारी न निभायें। किसी से अनावश्यक बात न करें। सिर्फ निष्पक्षता से मतगणना कार्य करें। प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण पंचायत एस0एन0 श्रीवास्तव एवं मतगणना से सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
विकार खान कासगंज