Breaking News उत्तर प्रदेश कासगंज

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन गौशाला रायों तथा कान्हा गौशाला अमांपुर का किया औचक स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन गौशाला रायों तथा कान्हा गौशाला अमांपुर का किया औचक स्थलीय निरीक्षण।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा के साथ विकास खण्ड सहावर के ग्राम रायों में 01 करोड़ 20 लाख रू0 की लागत से बनाई जा रही वृह्द गौशाला तथा अमांपुर में स्थित कान्हा गौशाला का औचक स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को मौके पर परखा और अधिकारियों को गौशालाओं में निराश्रित गौवंशों के लिये आवश्यक सुविधायें बनाये रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन वृह्द गौशाला रायों का निरीक्षण करते हुये अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने पर विशेष ध्यान दिया जाये। यहां सबसे पहले निराश्रित गौवंशों के लिये काउ शेड बनाये जायें, जिससे गौवंशों को शीघ्र यहां रखा जा सके। बताया गया कि 60 लाख रू0 की किश्त मिल चुकी है। जिससे निर्माण कार्य मौके पर जारी है।
कान्हा गौशाला अमांपुर का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि गौवंशों के लिये यहां पर्याप्त मात्रा में चारा, भूसा और पेयजल आदि व्यवस्था रखें। साफ सफाई बनाये रखने पर विशेष ध्यान दिया जाये। कान्हा गौशाला में निरीक्षण के दौरान 297 गौवंश तथा 12 कुंटल भूसा मौके पर पाया गया। गौशाला की व्यवस्थायें नगर पंचायत अमांपुर द्वारा की जा रही हैं।  निरीक्षण के दौरान एसडीएम सहावर, ईओ एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!