मेहरौना,देवरिया:- यूपी में आजकल चप्पे चप्पे पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान में बिना मास्क पहनने वालों का जमकर चालान काटा जा रहा है।आज इसकी झलक देवरिया जिले के यूपी-बिहार के मेहरौना बार्डर पर देखने को मिली जहाँ मास्क चेकिंग अभियान में बिना मास्क लगाये लगभग 100 लोगों का देर शाम तक चालान काटा गया।मास्क चेकिंग के दौरान मेहरौना बार्डर से लेकर फतेहबाग तक गाड़ियों की भयंकर जाम लग गई।यहाँ यूपी से बिहार जाने वाली गाड़ियो जिसमें कार इत्यादि में बैठे लोगों का भी चेकिंग के दौरान चालान काटा गया।चेकिंग अभियान के दौरान गाड़ियों के भयंकर जाम भयंकर जाम फंसे लोग काफी हलकान रहें।कुछ लोग जल्दी निकलने के चक्कर में बैरियर में भी गाड़ी घुसाने लगे।वहीं मौका पाकर एक ब्लैक शीशे से लैस वेस्ट बंगाल की बेतरतीब नंबर की गाड़ी चकमा देकर बहुत तेज गति के साथ निकल गयी जो वहाँ से कुछ दूरी पर आगे बढ़कर रुकी और फिर लार के सरपट निकल गयी,जो काफी संदिग्ध लग रही थी।
Related Articles
अधिवक्ता पुत्र का शव नदी में मिला
दो दिन पूर्व घर से गायब हुए थे शुभम देवरिया। जिले के लार में एक होनहार लॉयर और मुंसफ की तौयारी में लगे युवक की लाश घर से 4 किमी दूर छोटी गंडक नदी में मिली। मृतक दो दिन पूर्व अपने पैतृक घर के दरवाजे से गायब हुए थे। परिजन पुलिस को गायब होने […]
ठोकर निर्माण के मुआवजे देने में भू-राजस्व अधिकारियों का खेल शुरू
लार-देवरिया:- योगी सरकार में अधिकारियों की मनमर्जी और दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है।वही एक तरफ इनके रवैये से आम आदमी पीड़ित हैं तो दूसरी तरफ अब किसानों को भी नहीं बक्शा जा रहा है।इसका उदाहरण कौसड़-खेमादेई बंधे पर ठोकर निर्माण के लिए किसानों की जमीन पैमाइश कर मुआवजा देने के लिए आये […]
लार ब्लाक में श्रम विभाग में हुआ 50 का पंजीकरण
लार। मजदूरों का श्रम विभाग में पंजीकरण लार। ब्लाक सभागार में समारोह आयोजित कर खोमचे वाले, रेहड़ी, पटरी ठेला और दैनिक मजदूरों का श्रम विभाग में पंजीकरण हुआ। चार साल बेमिशाल कार्यक्रम के तहत बुधवार को लार ब्लाक सभागार में श्रम विभाग द्वारा ठेला मजदूर, दैनिक मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया ।भाजपा सरकार के 4 […]