कासगंज

पंचायत निर्वाचन हेतु होमगार्ड्स की लगी ड्यूटी। जिले के 665 होमगार्ड्स 11 अप्रैल को जायेंगे अन्य जनपदों में

11 अप्रैल को प्रातः मुख्यालय पर उपस्थित हों होमगाडर््स। अनुपस्थित होने पर दर्ज कराई
जायेगी एफआईआर।

कासगंज: पंचायत निर्वाचन 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जनपद कासगंज के 665 होमगार्ड्स प्रथम चरण के निर्वाचन हेतु 11 अप्रैल 2021 को जनपद प्रयागराज, आगरा, व बरेली जायेंगे। इन होमगाडर््स का एकत्रीकरण 11 अप्रैल को ही प्रातः जिला मुख्यालय पर होगा। यह होमगार्ड्स 15 अप्रैल 2021 को वापस होंगे।
उक्त जानकारी देते हुये जिला कमाण्डेण्ट होमगार्ड्स अजय कुमार ने बताया कि
जनपद प्रयागराज से वापस होने वाले 200 होमगाडर््स में से ही 140 होमगाडर््स द्वितीय चरण में 16 अप्रैल से 19 अप्रैल 2021 तक चुनाव सम्पन्न कराने के लिये कन्नौज में रूकेंगे। बाकी 60 होमगाडर््स एवं जनपद बरेली से 75, आगरा से 390 इसप्रकार कुल 525 वापस होने वाले होमगार्ड्स जनपद एटा में 16 अप्रैल से 19 अप्रैल तक निर्वाचन ड्यूटी करेंगे।
तृतीय चरण में कुल 723 होमगार्ड्स जनपद कासगंज में 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2021 तक निर्वाचन सम्पन्न करायेंगे। तत्पश्चात 665 होमगार्ड्स अंतिम चरण की ड्यूटी हेतु जनपद अलीगढ़ के पंचायत चुनाव हेतु यहां से प्रस्थान करेंगे। जिले से बाहर जाने वाले होमगार्ड्स की सूची जारी कर दी गई है। यह ड्यूटी 11 अप्रैल से निर्वाचन समाप्ति तक रहेगी। इसके अतिरिक्त जो होमगार्ड्स जनपद कासगंज में निर्वाचन ड्यूटी पर लगाये जायेंगे उनकी ड्यूटी 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2021 तक यहां रहेगी।
जिला कमाण्डेण्ट होमगार्ड्स अजय कुमार ने बताया कि निर्वाचन जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को आर्थिक दण्ड के अतिरिक्त उनके विरूद्व एफआईआर दर
विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!