कासगंज

उ0प्र0 सरकार के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने पर मिशन रोजगार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उ0प्र0 सरकार के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने पर मिशन रोजगार कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
जिला पंचायत द्वारा सभी 23 वार्डों में कराये गये कार्यक्रम

कासगंज: उ0प्र0 सरकार के सफलतम 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर राजकीय आईटीआई किसरौली में मिशन रोजगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं को स्वरोजगार से जुड़कर आत्म निर्भर बनने के लिये स्टाल लगा कर सरकार द्वारा संचालित उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के सम्बन्ध में युवाओं को विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बृजेश उपाध्याय, वरिष्ठ नेता नवल किशोर कुलश्रेष्ठ, उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत व प्रधानाचार्य/जिला समन्वयक आईटीआई अवधेश सिंह द्वारा कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षित प्रशिक्षिणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में एमआईएस मैनेजर कौशल विकास, आईटीआई के समस्त कार्य अनुदेशक एवं काफी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उज्जवल अम्बेश ने बताया कि उ0प्र0 सरकार के सफलतम 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जिला पंचायत कासगंज द्वारा मिशन रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पंचायत के सभी 23 वार्डों में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों के दौरान उपायुक्त उद्योग, प्रधानाचार्य आईटीआई, लीड बैंक मैनेजर, कृषि विभाग, विकास खण्ड से सम्बन्धित अधिकारी, मनरेगा योजना के लाभार्थी, श्रम एवं सेवायोजन तथा जिला पंचायत के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा मिशन रोजगार के अंतर्गत युवाओं को रोजगार स्थापित कर आत्म निर्भर बनने के लिये विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
ग्राम नगला खिमाई तथा ग्राम गढ़ी पंचगाई में हुये मिशन रोजगार कार्यक्रमों के दौरान जन��
विकार खान कासगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!