उत्तर प्रदेश फतेहपुर

ग्रामीणों की लापरवाहियों से जंगल में लगी आग,दो किसानों की गेहूं व अरहर की खड़ी फसल जल कर खाक

खागा (फतेहपुर) खखरेरू थाना क्षेत्र के बेलाहा नसीरपुर गांव के मध्य जंगल में ग्रामीणों की लापरवाही के चलते आग लग गयी। जिससे दो लोगों के गेहूं अरहर की खड़ी फसल भी जलकर राख हो गई । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर विकेट ने ग्रामीणों की मदद से आग को काबू किया।

खागा तहसील क्षेत्र के अपने रूम थाना अंतर्गत बेलाहा नसीरपुर गांव के बीच एक बड़े जंगल में ग्रामीणों की लापरवाही यों के चलते आग लग गई जिससे बेलाहा गांव निवासी प्रेम पुत्र जननायक के लगभग 5 बीघा गेहूं की फसल व धर्मेंद्र सिंह पटेल पुत्र बद्री प्रसाद सिंह पटेल कि लगभग 1 बीघा तरह जलकर खाक हो गई बताया जाता है कि यह जंगल लगभग 20 बीघा का है और जैसे ही आग की खबर मिलते हैं आसपास के लोग दौड़ पड़े और फायर विकेट को फोन कर सूचित कर दिया मौके पर फायर विकेट कर्मी भी पहुंच गए। और कड़ी मशक्कत के बाद इतने बड़े जंगल को किसी तरह काबू किया। वही बताया जाता है कि महुआ के पेड़ के नीचे खरपतवार जलाने को लेकर जंगल में आग लग गई थी इसी आग के कारण 2 किसानों की भी खड़ी फसलें जलकर राख हो गयी। इसी प्रकार से खागा कोतवाली क्षेत्र के मझिलगो चौकी अंतर्गत खैरा पुर मदुरै कार्टून बनियापुर में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर विकेट ने आग को काबू किया।

Crime24hours/ब्यूरो चीफ फतेहपुर राजेश प्रकाश सिंह

error: Content is protected !!