जालौन

नदीगांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को काया कल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत प्रदेश में प्रथम स्थान मिला

कोंच(जालौन) नदी गांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत,उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर आयोजित अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ इस कार्य क्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन डॉ उषा सिंह ने की इस अवसर डॉ उषा सिंह ने कहा कि नदीगांव का कायाकल्प में टॉप आना गर्व की बात है नदीगांव सी एच् सी के लिए जो भी जरूरत समझ आये ,हरसंभव प्रयास किया जायेगा अथिति एस डी एम अशोक कुमार वर्मा डॉ ऐ के सक्सेना डॉ बी एम खेर डॉ एम डी चौधरी आदि लोग मंचासीन रहे इसी अवसर पर एस डी एम अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है प्रथम पुरस्कार मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र परिवार को बधाई एवं शुभकामनाये डॉ देवेंद्र भिटौरिया नदीगांव ने कहा कि प्रथम पुरस्कार पूरे स्टाफ की मेहनत से प्राप्त हुआ है सी एम ओ डॉ उषा सिंह और एस डी एम ने सभी हॉस्पिटल स्टाफ को शील्ड और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया इस मोके पर मुख्य रूप डॉ मोहिनी गुप्ता डॉ जी एस गुप्ता दन्त चिकित् सक के के भार्गव चीफ फार्मासिस्ट अंजनी मिश्र चीफ फार्मासिस्ट रविन्द्र सिंह चंदेल फार्मासिस्ट एस के पाल एल टी विनय बाजपेई प्रदीप पटेल दिलीप राठौर बसंत कुमार सुमन आरती पाल बंदन बरार जे पी राजू आदि लोग उपस्थित रहे संचालन सजंय सिंघाल ने किया।

रिपोर्ट-डॉ शुभम मिश्र नदीगांव (जालौन)

error: Content is protected !!