देवरिया लार

पिंडी न्यू पीएचसी पर लक्ष्य से अधिक लग रहा कोरोना-19 का टीका

पिंडी-देवरिया:- कोरोना का टीका लगाने में यूपी सरकार देश में नंबर वन रैंक पर है।इसके साथ ही पिंडी न्यू पीएचसी भी देवरिया जिले में पिछले कई हफ्ते से कोरोना वैक्सीन लगाने में नबंर वन रैंक बनाये हुए है।यहाँ सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक सोमवार,मंगलवार और शुक्रवार को कोरोना-19 का टीका लगाया जा रहा है।आज यहाँ 100 के लक्ष्य के स्थान पर 130 लोगों को टीका लगाया गया जो अन्य सेंटरों से बहुत अधिक है।इसका पूरा श्रेय वहाँ तैनात डा. डी. एन. द्विवेदी की मेहनत,ईमानदारी और मिलनसारिता का नतीजा है कि लोग स्वेच्छा से टीका लगवाने के लिए आ रहे है और उनको टीका बिना किसी असुविधा के मय स्टाफ के सहयोग से लगाया जा रहा है।इसमें सबसे अधिक भूमिका लार सीएचसी के अधीक्षक एवं चिकित्साधिकारी डा. बी.बी. सिंह की है जिनके निर्देशन में यह पूरी टीम मनोयोगपूर्वक काम कर रही है।लाल सीएचसी के अंतर्गत पिंडी,सजांव,मटियरा जगदीश एवं ककरौली है जहाँ आज सभी सेंटरों पर 640 की तुलना में 480 व्यक्तियों को टीका लगाया गया है लेकिन फिर भी हम अभी जन जागरुकता के अभाव में लक्ष्य से बहुत दूर है।इसलिए डा. बी.बी. सिंह ने लार क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि आप अधिक से अधिक संख्या में विभिन्न सेंटरों पर आधार कार्ड के साथ पहुँचकर मुफ्त में कोरोना का टीका लगावायें।

error: Content is protected !!