कासगंज

उ0प्र0 सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर सभी ब्लाकों पर लगाये गये कृषि मेले

उ0प्र0 सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर सभी ब्लाकों पर लगाये गये कृषि मेले।
सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किया गया किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन।

कासगंज: उ0प्र0 सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद कासगंज के सभी 07 विकास खण्डों में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत रविवार 21 मार्च को किसान मेला, गोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम विकास खण्ड सोरों के अंतर्गत विकास भवन परिसर व नवनिर्मित सभागार में क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की अध्यक्षता तथा विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, एडीएम ए0के0श्रीवास्तव एवं बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास खण्ड सहावर, विधायक पटियाली ममतेश शाक्य की अध्यक्षता में विकास खण्ड सिढ़पुरा, सांसद प्रतिनिधि केत सिंह वर्मा की अध्यक्षता में विकास खण्ड अमांपुर में तथा अन्य विकास खण्डों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता एवं विभागीय अधिकारियों व कृषकों की मौजूदगी में किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि से सम्बन्धित विभागीय स्टाल लगाये गये। बड़ी संख्या में पात्र किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान, कृषक सम्मान निधि एवं अन्य योजनाओं से लाभांवित किया गया।
इस अवसर पर सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार देश, प्रदेश के सत्त विकास के लिये कार्य कर रही है। किसानों के हित में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। सरकार द्वारा कृषकों की आय को दोगुना करने एवं उनके सत्त कल्याण के लिय��
विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!