कासगंज

नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कांट्रेक्ट ट्रेसिंग और सैम्पलिंग बढ़ायें-जिलाधिकारी

होम आइसोलेट होते ही संक्रमितों को मेडीकल किट तुरंत उपलब्ध करायें

युद्वस्तर पर जारी रखा जाये स्वच्छता, सेनेटाइजेशन एवं फाॅगिंग कार्य

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में देर सायं तक कोविड समीक्षा करते हुये कहा कि कोविड-19 का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है, इसे गंभीरता से लेकर नियंत्रण हेतु हरसंभव प्रभावी कार्यवाही की जाये। जिले के नगरीय क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जांच, सैम्पलिंग, संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग और कोविड वैक्सीनेशन पर पूरा ध्यान दिया जाये। संक्रमित व्यक्तियों के होम आइसोलेट होते ही तुरंत उन्हें मेडीकल किट उपलब्ध कराई जाये। कोविड कन्ट्रोल रूम सक्रिय रहे और कोविड से सम्बन्धित सभी सूचनायें अपडेट रखी जायें। अस्पतालों में और अधिक बैडों की सुविधा बढ़ाने पर समुचित ध्यान दिया जाये। जिला संयुक्त चिकित्सालय तथा गंजडुण्डवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आॅक्सीजन प्लांट स्थापना के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी तत्परता से सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के परिजनों को समुचित जानकारी दें। व्यवहार संवेदनशील रखें। कोविड एवं नाॅन कोविड मरीजों के लिये टेलीकन्सलटेशन सुविधा को और बेहतर बनाया जाये। कोविड मरीजों की जरूरत पर 108 एम्बूलेंस सेवा को तत्काल उपलब्ध कराया जाये। शासन, प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण नियंत्रण के नियंत्रण हेतु निरंतर प्रयास जारी हैं। जिले में स्वच्छता, सेनेटाइजेशन तथा फाॅगिंग कार्य युद्वस्तर पर जारी रखा जाये। चिकित्सालयों में समस्त व्यवस्थायें ठीक रखें।

error: Content is protected !!