संवाददाता क्राइम 24
लार। कोरोना का कहर फिर बढ़ने लगा। यूपी-बिहार के बॉर्डर पर बिहार सरकार के निर्देश से स्वाश्थ्य टीम ने काउंटर खोल दिया। अब बाहर से आने वाले उन्हीं लोगों को बिहार में प्रवेश मिलेगा जिनकी कोविड 19 की जांच हो जाएगी। गुठनी के श्रीकरपुर पुलिस चेकपोस्ट पर बिहार सीमा में प्रवेश करने वालो प्रवासी मजदूरों का कोविड जांच कर ही प्रवेश दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलो को देखते हुये कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से होली व अन्य पर्वो पर घर आ रहे प्रवासी नागरिकों का कोविड जांच आरंभ कर दिया गया है।
बीडीओ धीरज कुमार दुबे ने जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में रविवार को यूपी सीमा अवस्थित श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर विशेष जांच शिविर का उद्दघाटन किया। स्वास्थ विभाग की यह कोविड-19 जांच शिविर तत्काल होली पर्व तक कार्य करेगा और बिहार सीमा में प्रवेश कर रहे प्रत्येक प्रवासियों का कोविड जांच करेगा। उद्दघाटन के मौके पर मौजूद सीआई तारकेश्वर पांडे ने बताया मुम्बई, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि शहरों से आ रहे प्रवासी लोगों के जांच से होली व सब ए बारात जैसे पर्वो के मौके पर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा।