Uncategorized

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रभारी मंत्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं/महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर नारी शक्ति को किया गया सम्मानित

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रभारी मंत्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं/महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर नारी शक्ति को किया गया सम्मानित।
कासगंज: महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जनपद के प्रभारी मंत्री/मा0 राज्यमंत्री पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन विभाग उ0प्र0 श्री अनिल शर्मा जी की अध्यक्षता व विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी की मौजूदगी में शारदा जौहरी कन्या महाविद्यालय कासगंज के सभागार में भव्य कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी द्वारा जनपद की लगभग 65 प्रतिभाशाली बालिकाओं और महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर नारी शक्ति को सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रभारी मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाली बालिकाओं और महिलाओं में समाजसेवी कुमकुम वाष्र्णेय, पूर्व चेयरमेन शशिलता चैहान, खेलकूद क्षेत्र में-अमेरिकन रगवी फुटबाल खिलाड़ी कु0 मीनू धनगर कासगंज, राज्यस्तरीय खिलाड़ी-कु0 सलोनी बहोटा, मंजू यादव तबालपुर, कु0 रूचि खोजपुर, कु0 सर्वेश तैयबपुर, राजनीति क्षेत्र से मिथलेश राणा, चिकित्सा-डा0 नीलम गौड़, डा0 सुनंदा, समाजसेवी-अध्यक्ष न0पा0कासगंज रजनी साहू, सोरों-मुन्नी देवी, बिलराम-ज्योति, सहावर-जाहिदा सुलतान, सिढ़पुरा-कंचन गुप्ता, भरगैन-जैतून बेगम, पटियाली-शशि मिश्रा, महिला उद्यमी-शशि पाण्डेय, शिक्षा क्षेत्र में बीएसए अंजलि अग्रवाल, प्राचार्य शारदा जौहरी कन्या महाविद्यालय डा0 मंगला तालेगंवाकर, एनसीसी अध्यापिका ले0 भावना, प्रधानाचार्य द्रोपदीदेवी जाजू इं0का0 डा0सोमवती शर्मा, शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार में-अपर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!